हल्द्वानी समाचार| काठगोदाम पुलिस को नशे के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने पंजाब से पार्सल वैन में छिपाकर लाई जा रही लाखों की शराब बरामद की है। वाहन चालक ने बताया कि शराब हल्द्वानी में डिलीवर होनी थी इससे पहले उसे पुलिस ने पकड़ लिया।
हल्द्वानी डिलीवर होनी थी पंजाब से पार्सल वैन में लाई गई शराब
एसएसपी पंकज भट्ट ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि, आज शुक्रवार को एसआई मनोज कुमार पुलिस टीम के साथ खेड़ा चौराहे के पास चेकिंग कर रहे थे कि तभी एक डाक पार्सल के वाहन को रोककर पूछताछ की तो चालक ने वाहन संख्या (UP11- BT- 6181) में पार्सल से सम्बन्धित सामान होने की बात बताई। इस पर पुलिस ने पार्सल से सम्बन्धित कागजात मांगे तो चालक उन्हें नहीं दिखा सका। शक होने पर वाहन को चैक किया और वाहन के डालें को खोलकर देखा तो वाहन के अंदर गत्ते की 62 पेटियों में 1202 बोतल जिसमें रायल चैलैंज की 157 बोतले, आलसीजन की 346 बोतले, मैकडवल व्हिस्की की 603 बोतले व 384 पव्वे विभिन्न ब्रांड की अंग्रेजी शराब बरामद हुई।
हल्द्वानी डिलीवर होनी थी शराब
पूछताछ में चालक ने अपना नाम सुनील पुत्र जगदीश निवासी ग्राम बरहाना थाना बेरी जिला झज्जर हरियाणा बताया। उसने बताया कि, वह होली त्योहार के दृष्टिगत पंजाब से सस्ते दामों में शराब खरीदकर हल्द्वानी में डिलीवरी देने आया था जिसे माल देना था उसका नाम पता हल्द्वानी में पहुंचकर बताने को कहा गया था तब तक पुलिस ने खेड़ा चौराहे के पास गिरफ्तार कर लिया। चालक सुनील के खिलाफ थाना काठगोदाम में मुकदमा एफआईआर न. 27 /23 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत मामला दर्ज किया गया।
पुलिस टीम में प्रमोद पाठक (थानाध्यक्ष काठगोदाम), राजवीर सिंह नेगी ( प्रभारी एसओजी), उ.नि. मनोज कुमार ( प्रभारी चौकी खेड़ा काठगोदाम), हे.का. त्रिलोक सिंह (एसओजी), का. अशोक रावत (एसओजी), कानि. योगेश कुमार, कानि. लोकेश उपाध्याय, कानि. सन्तोष बिष्ट, कानि. टीका राम शामिल थे।