Uttarakhand Student Union Elections Update | प्रदेशभर में आज छात्र संघ चुनाव के लिए मतदान शुरु हो गए हैं। अधिकतर कालेजों में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) के बीच अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, संयुक्त सचिव, कोषाध्यक्ष के लिए सीधा मुकाबला है। मतदान शाम पांच बजे तक होगा। इसके बाद मतगणना कर चुनाव परिणाम घोषित किया जाएगा। इसी दिन शपथ ग्रहण होगा।
कुमाऊं के सबसे बड़े कॉलेज एमबीपीजी में आज सुबह 9 बजे से मतदान की प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है। कॉलेज चुनाव को लेकर पुलिस और कॉलेज प्रशासन ने अपनी तैयारियां पूरी की हुई हैं। कॉलेज में छात्र और छात्राओं के प्रवेश के लिए दो अलग-अलग द्वारा बनाए गए हैं और दोनों ही गेटों पर कॉलेज फैकल्टी छात्र-छात्रों की पूरी जांच करने के बाद ही प्रवेश दे रहे हैं।
कॉलेज परिसर में मोबाइल या अन्य तरह के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स पूरी तरह से प्रतिबंधित किए गए हैं। मतदान की बात की जाए तो एमबीपीजी कॉलेज में कुल 10000 के लगभग छात्र हैं जिसमें की 6000 की संख्या छात्रों की है और 4000 के लगभग छात्राएं यहां अध्ययन कर रहे हैं।
कॉलेज प्रशासन द्वारा बताया गया है कि वोटिंग दोपहर 2 बजे तक कराई जाएगी उसके पश्चात किसी भी छात्र का कॉलेज परिसर में प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा और उम्मीद जताई जा रही है कि शाम लगभग 5 बजे तक चुनाव के परिणाम भी घोषित कर दिए जाएंगे, साथ ही आज ही शपथ ग्रहण सामारोह भी होगा।