हल्द्वानी। आज विश्व हिंदू परिषद की बैठक हनुमान धाम चौरगलिया में आयोजित की गई, बैठक में हिन्दू समाज को किस प्रकार से एकत्रित किया जा सकता है व आगामी योजनाओं को लेकर तैयारी की गई।
बैठक में मुख्य रूप से जिला संगठन मंत्री विश्व हिन्दू परिषद उमा कांत उपाध्याय का उद्धोदन रहा, अध्यक्षता गड़ेश दत्त बजेठा ने की, कार्यक्रम के संयोजक मुकेश बेलवाल रहे, नन्द किशोर, दीपक थुवाल, नवीन जोशी, ललित परगाई, खस्टी चौसाली, विनोद बजेठा, आनंद मेलकानी, प्रकाश परगाई आदि लोग उपस्थित रहे।
Nainital Update : अल्मोड़ा निवासी नौकुचियाताल में डूबे युवक का शव बरामद
कोरोना अपडेट : आज नैनीताल-देहरादून में सबसे ज्यादा केस, एक्टिव केस 354
उत्तराखंड : यहां चलती बाइक समा गई सड़क के अंदर, देखें वीडियो