HomeUttarakhandNainitalहल्द्वानी ब्रेकिंग : लाखों की ज्वेलरी चोरी करने वाला शातिर चोर गिरफ्तार

हल्द्वानी ब्रेकिंग : लाखों की ज्वेलरी चोरी करने वाला शातिर चोर गिरफ्तार

हल्द्वानी समाचार | मुखानी थाना क्षेत्र में लगातार चोरी की घटना को अंजाम देने वाले शातिर चोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसके कब्जे से चोरी के जेवरात और नगदी भी बरामद हुई है।

दरअसल, 28 जून को कुवंर सिंह चौहान पुत्र गोपाल सिंह चौहान निवासी नूतन कॉलोनी, हिम्मतपुर तल्ला और 16 सितम्बर को सुरेन्द्र सिंह बिष्ट पुत्र किशन सिंह निवासी भगवानपुर रोड, लोहरियासाल तल्ला ने थाना मुखानी में तहरीर दी कि अज्ञात व्यक्ति ने उनके घर पर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। दोनों ही मामलों में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया।

थाना स्तर पर गठित पुलिस टीमों ने तत्काल कार्यवाही करते हुए आरोपियों की तलाश शुरु की, पुलिस ने घटनास्थलों के आसपास लगे लगभग 100-120 सीसीटीवी कैमरे खंगाले। काफी प्रयासों के बाद पुलिस टीम को अभियुक्त के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण पुख्ता जानकारी मिली।

जिस पर शनिवार 7 अक्टूबर को रौले की पुलिया आर. के. टैंट रोड के पास से राजकुमार राठौर पुत्र राम अवतार निवासी राजविहार कॉलोनी, फेस-2 थाना मुखानी (उम्र-23 वर्ष) को गिरफ्तार किया। पुलिस को राजकुमार के पास से चोरी के सामान दो जोड़ी झुमके, एक जोड़ी टाप्स, एक जोडी हाथ के कड़े, दो मंगलसूत्र पीली धातु व 3600 रुपये बरामद हुए।

पुलिस टीम- 1 (थाना मुखानी)

1- उ.नि. रमेश सिंह बोहरा-(थानाध्यक्ष मुखानी)
2- उ.नि. अनिल कुमार- (चौकी प्रभारी आम्रपाली)
3- उ.नि. प्रीती- ( चौकी प्रभारी आरटीओ रोड)
4- उ.नि. गुरविंदर कौर- (विवेचक)
5- कानि. रविन्द्र खाती
6- कानि. महबूब अली
7- कानि. चन्दन सिंह
8-कानि. उमेश राणा
9- कानि. मनीष उप्रेती
10- कानि. सुनील आगरी

टीम-2 ( एस.ओ.जी.)

1- उ.नि. राजवीर सिंह नेगी- (प्रभारी एसओजी)
2- हे.कानि. त्रिलोक सिंह- एसओजी
3- कानि0 भानु प्रताप- एसओजी

टीम-3 (कोतवाली हल्द्वानी व सीसीटीवी)

1- उ.नि. रविन्द्र राणा- कोतवाली हल्द्वानी
2- हे. कानि. इसरार नवी- सीसीटीवी

IAS Success Story Click Now
CNE का Whatsapp चैनल फॉलो करें Click Now
RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments