HomeUttarakhandNainitalहल्द्वानी : खादी के वस्त्रों पर 25% तक की छूट, ना करें...

हल्द्वानी : खादी के वस्त्रों पर 25% तक की छूट, ना करें देर ऑफर इतने समय तक

हल्द्वानी। गांधी आश्रम में ग्राहकों के लिए बड़ा ऑफर शुरू हो गया है, जी हां ग्राहकों को अब जनवरी 2022 तक खादी के वस्त्र व उत्पाद खरीद पर 25 फ़ीसदी तक छूट दी जाएगी।

ये छूट कोरोना वायरस में बीते दो सालों से खादी के वस्त्रों में आ रही गिरावट पर रोक लगाने, और लोग गांधी आश्रम से खादी के वस्त्र खरीदने के लिए प्रेरित होंगे। छूट में 15 फ़ीसदी केंद्र सरकार और 10 फ़ीसदी राज्य सरकार देगी। सरकार के इस फैसले के बाद लोग गांधी आश्रम से खादी के वस्त्र खरीदने के लिए प्रेरित हो रहे है।

ग्राहकों को यहां सूती खादी, रेशमी खादी, ऊनी खादी, पौली खादी, कम्बलों आदि वस्त्रों पर छूट प्रदान की जाएगी।

ग्राहकों को वस्त्र नैनीताल, सदर बाजार हल्द्वानी, गांधी पार्क रूद्रपुर, तहसील रोड खटीमा, छत्री चौराहा काशीपुर, कलावती कॉलोनी हल्द्वानी, द्रोणासागर रोड काशीपुर, उद्योगशाला फतेहपुर, अपर बाजार नैनीताल, भवाली, भीमताल, मंगल पड़ाव हल्द्वानी, रेलवे बाजार हल्द्वानी, कुसुमखेड़ा हल्द्वानी, कालाढूंगी, लालकुआं, पंतनगर, किच्छा, गदरपुर, टनकपुर, सितारगंज, बाजपुर, रामनगर, गुलरभोज, जयपुर में उपलब्ध होंगे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments