हल्द्वानी अपडेट। नौ हजार रुपये रिश्वत लेते समय सितारगंज से गिरफ्तार प्रभारी कानूनगो/लेखपाल के हल्द्वानी स्थित आवास पर विजिलेंस और पुलिस टीम ने छापा मारकर दस्तावेज खंगाले। इसके बाद टीम घर से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज अपने साथ लेकर चली गई। रविवार को विजिलेंस की टीम ने प्रभारी कानूनगो को कोर्ट में पेश किया।
बीते शनिवार को विजिलेंस टीम ने सितारगंज तहसील के प्रभारी कानूनगो/लेखपाल अशरफ अली निवासी बरेली रोड उजाला नगर हल्द्वानी को 9 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया था। इसके बाद टीम वनभूलपुरा थाना पुलिस के साथ आरोपित के उजाला नगर हल्द्वानी स्थित घर पहुंची तो वहां कोई नहीं मिला।
जैसे ही परिजन लौटे तो विजिलेंस की टीम ने देररात एक बजे तक तलाशी ली। पुलिस और विजिलेंस के अधिकारियों ने पटवारी के घर का चप्पा चप्पा छान मारा। एसओ नीरज भाकुनी ने बताया विजिलेंस टीम के साथ वनभूलपुरा थाने से भी पुलिस गई थी। देर रात प्रभारी कानूनगो हल्द्वानी कोतवाली लाया गया, रविवार को कोर्ट में पेशी के लिए भेज दिया गया।
हल्द्वानी : आपदा से निपटने के इंतजामों और अवैध निर्माण पर कमिश्नर की नजर