हल्द्वानी। टीपीनगर चौकी क्षेत्र में अनियंत्रित पिकअप ने स्कूटी सवार दुकानदार को रौंद दिया। इसके बाद पिकअप चालक ही घायल अवस्था में दुकानदार को एसटीएच पहुंचाकर फरार हो गया। अस्पताल में डॉक्टरों ने दुकानदार को मृत घोषित कर दिया। मंगलवार को पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया। घटना के बाद से मृतक की पत्नी बेसुध है। पुलिस पिकअप चालक की तलाश में जुटी है।
पुलिस के अनुसार मूल बसाड़ दन्या अल्मोड़ा और हॉल फूलचौड़ निवासी 29 वर्षीय पंकज पांडे पुत्र गंगा दत्त पांडे की देवलचौड़ क्षेत्र में मोबाइल की दुकान है। पंकज के दोस्त प्रकाश ने बताया सोमवार रात को दुकान बंद करने के बाद उनके पास पंकज का फोन आया था। News WhatsApp Group Join Click Now
मौसम अलर्ट, Uttarakhand : कल से इन जिलों में बारिश, ओलावृष्टि, बर्फवारी की सम्भावना
पंकज ने बताया था कि वह कुसुमखेड़ा में अपने चाचा के घर जा रहा है। देर रात प्रगति नर्सरी के पास सामने से आ रहे अनियंत्रित पिकअप ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कूटी काफी दूर जा गिरी और पंकज बुरी तरह घायल हो गया।
पंकज फूलचौड़ में दो बच्चों और पत्नी के साथ किराये का कमरा लेकर रहता था और चार बहनों का इकलौता भाई था। अन्य परिजन पहाड़ में ही रहते हैं। घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। टीपी नगर चौकी प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि पिकअप चालक की तलाश जारी है।
हल्द्वानी : सड़क हादसे में नैनीताल भाजपा के युवा नेता आशीष कटियार की मौत, साथी घायल