HomeUttarakhandNainitalहल्द्वानी : तराई पूर्वी वन प्रभाग की कार्यवाही, अवैध खनन में लिप्त...

हल्द्वानी : तराई पूर्वी वन प्रभाग की कार्यवाही, अवैध खनन में लिप्त दो वाहन सीज

हल्द्वानी। तराई पूर्वी वन प्रभाग के अंतर्गत प्रभागीय वनाधिकारी तराई पूर्वी वन प्रभाग हल्द्वानी के निर्देशन में वन अपराधों (अवैध खनन) के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान की कड़ी में कार्यवाही करते हुए अवैध खनन/अभिवहन में लिप्त 2 डम्पर सीज किए गए।

प्रभागीय वनाधिकारी तराई पूर्वी वन प्रभाग हल्द्वानी के निर्देशन में मंगलवार शाम 7 बजे के करीब गौला रेंज की नियमित गश्त के दौरान टीम ने लालडाट रोड़ के समीप वाहन संख्या UK 12CB-0718 व UK 07CA -1863 को जांच के लिए रोका। वाहनों के चालकों द्वारा सत्येंद्र कुमार तोमर के खनन पट्टे से जारी रेता की रॉयल्टी (mm11) दिखाया गया, जिनमें क्रमशः 58 कुंटल,61 कुंतल भार अंकित था। वाहनों की खाना तलाशी लेने पर उसमें अधिक रेता लदा होने का अंदेशा हुआ। उक्त दोनों वाहनों का कांटा करवाया। जिनमें निर्धारित मात्रा से क्रमशः 42.50 कुंतल व 39 कुंतल अधिक रेता लदा पाया गया।

दोनों वाहनों के चालक मौके पर उक्त अधिक लादे गए रेता से संबंधी कोई भी वैध प्रपत्र दिखाने में असमर्थ रहे। वाहन स्वामियों / चालकों द्वारा निर्धारित मात्रा से अधिक उपखनिज का अभिवहन किया जा रहा था, जो कि भारतीय वन अधिनियम 1927 (उत्तरांचल संशोधन 2001) की धारा 41, 42 के अंतर्गत दंडनीय अपराध है। वाहन स्वामियों / चालकों द्वारा उक्त कृत अपराध हेतु उक्त दोनों वाहनों को अपने कब्जे में लेकर विभागीय संसाधनों की सहायता से रेंज परिसर गौला रेंज में खड़ा कर दिया गया है।

अग्रिम विधिक कार्यवाही गतिमान है गश्ती टीम में प्रमोद सिंह बिष्ट, उप राजिक, पंकज शर्मा, उप राजिक, हेमचंद जोशी, वन दरोगा, राजेंद्र पालीवाल, वन बीट अधिकारी एवं शिव सिंह, वाहन चालक थे।

हेलिकॉप्टर हादसे के इकलौते सर्वाइवर रहे ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह, अस्पताल में भर्ती

नहीं रहे उत्तराखंड के लाल चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत, हलीकॉप्टर हादसे में मौत की पुष्टि

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments