हल्द्वानी अपडेट| चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा, सहकारिता, उच्च शिक्षा, विद्यालयी शिक्षा एवं संस्कृत शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत दो दिवसीय दौरे पर जिले में आ रहे है।
जानकारी देते हुए निजी सचिव नरेश कुमार ने बताया कि 25 नवम्बर को मंत्री डॉ. धन सिंह रावत प्रातः 10 बजे निदेशक उच्च शिक्षा के आवासीय भवन कैंप कार्यालय का उद्घाटन व उच्च शिक्षा निदेशालय हल्द्वानी के कार्मिकों के आवासीय भवनों का शिलान्यास करेंगे। तत्पश्चात प्रातः 11 बजे संभागीय कार्यालय कुमाऊं मंडल, हल्द्वानी में भाजपा जिला पदाधिकारी के साथ बैठक करेंगे।
इसके उपरान्त राजेंद्र भाकुनी मंडल महामंत्री भाजपा के आवास पर भोजन करेंगे। सांय 3 बजे विज्ञान प्रदर्शनी का भ्रमण, सांय 4 बजे उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के कैंप कार्यालय कुलपति आवास का लोकार्पण करेंगे, सांय 5 बजे बीएलएम अकादमी के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में प्रतिभाग तथा सायं 7 बजे आरपी सिंह वरिष्ठ कार्यकर्ता भाजपा के आवास पर पूर्व वरिष्ठ पदाधिकारी के साथ बैठक करेंगे। इसके उपरान्त 26 नवंबर को प्रातः 9:30 बजे से सर्किट हाउस काठगोदाम में जनपद स्तरीय अधिकारी के साथ बैठक करेंगे।
उत्तराखंड : देहरादून और ऋषिकेश में दर्जनभर जगहों पर आयकर विभाग की छापेमारी