HomeAccidentहल्द्वानी : आंधी में कार पर पेड़ गिरा, हाईकोर्ट के अधिवक्ता की...

हल्द्वानी : आंधी में कार पर पेड़ गिरा, हाईकोर्ट के अधिवक्ता की दर्दनाक मौत

हल्द्वानी समाचार | मंगलवार देर शाम प्रदेशभर में मौसम बिगड़ने से जगह-जगह पेड़ गिरने से हुए हादसों कई लोगों की मौत हो गई, जबकि कइयों के घायल होने की खबर है। वहीं हल्द्वानी के रामपुर रोड पर मानपुर पश्चिम में चलती कार पर एक विशालकाय पेड़ गिरने से कार सवार हाईकोर्ट के अधिवक्ता तनुज सेमवाल की मौत हो गई।

नैनीताल हाईकोर्ट के अधिवक्ता तनुज सेमवाल की मौत

मिली जानकारी के मुताबिक, मंगलवार देर शाम नैनीताल हाईकोर्ट के अधिवक्ता तनुज सेमवाल कार संख्या यूके 07 डीपी 7923 से हल्द्वानी से रुद्रपुर जाने के लिए निकले और देवलचौड़ पर आइसक्रीम खरीदी और उसे खाते हुए जा रहे थे। उस दौरान जिलेभर में आंधी तूफान चल रहा था। घर से फोन आया तो बताया कि बस पहुंच रहा हूं। रात 10:50 बजे तूफान आया लेकिन उन्होंने रुकने के बजाय घर जाना उचित समझा जो उनकी भारी भूल साबित हुई।

रामपुर रोड पर अमर उजाला ऑफिस के सामने उनकी कार पर एक विशालकाय यूकेलिप्टस का पेड़ गिर गया, जिससे कार पूरी तरह चकनाचूर होकर पिचक गई। इस दर्दनाक हादसे में अधिवक्ता तनुज सेमवाल की मौके पर ही मौत हो गई।

सूचना पर पहुंचे पुलिस कर्मियों और फायर कर्मियों को सूचना देने के बाद राहत और बचाव कार्य शुरू हुआ और रात 12:45 बजे कार से तनुज का शव कार से निकाला जा सका। आइसक्रीम की स्टिक उनके मुंह में दबी थी और उनकी सांस थम गई थी। इधर, तूफान से जिले के हल्द्वानी, लालकुआं, नैनीताल, भीमताल समेत जिले के अधिकतर इलाकों में बिजली आपूर्ति गुल हो गई।

जानकारी के अनुसार तनुज सेमवाल नैनीताल हाईकोर्ट बार काउंसिल कार्यकारिणी के वरिष्ठ सदस्य थे, तनुज पौड़ी के रहने वाले थे और उनकी बेटी रुद्रपुर में रहती है। परिवार नैनीताल के नैनागांव में रहता है। संभवता अपनी बेटी से मिलने के लिए रुद्रपुर जा रहे थे।

रामपुर रोड पर दो घंटे पूरी तरह बाधित रहा यातायात

पेड़ गिरने से दो घंटे तक यातायात बाधित रहा। निजी वाहनों के साथ ही रोडवेज बसें, सिडकुल के वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर पेड़ को काटकर हटाया। साढ़े 12 बजे के बाद आवाजाही बहाल हो पायी।

पीआरडी जवान की 22 साल की बेटी ने फांसी लगा दे दी जान

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

News Hub