31st मनाने नैनीताल आ रहे हैं तो एक नजर ट्रैफिक प्लान पर डालें

हल्द्वानी समाचार | अगर आप भी 31st व नववर्ष मनाने नैनीताल या उसके आसपास भीमताल, कैंची धाम, भवाली, मुक्तेश्वर एवं अल्मोड़ा आ रहे है तो…

31st मनाने नैनीताल आ रहे हैं तो एक नजर ट्रैफिक प्लान पर डालें

हल्द्वानी समाचार | अगर आप भी 31st व नववर्ष मनाने नैनीताल या उसके आसपास भीमताल, कैंची धाम, भवाली, मुक्तेश्वर एवं अल्मोड़ा आ रहे है तो आपको नैनीताल पुलिस द्वारा जारी यातायात / डायवर्जन प्लान को फॉलो करना होगा। यह डायवर्जन प्लान 30 दिसंबर से 1 जनवरी 2025 तक प्रातः 9 से रात्रि 10 बजे तक लागू रहेगा।

नव वर्ष की पूर्व संध्या (31st) एवं नव वर्ष हेतु हल्द्वानी शहर का यातायात / डायवर्जन प्लान

>> बरेली रोड से नैनीताल, भीमताल, भवाली, कैंची धाम एवं अल्मोड़ा की ओर जाने वाले समस्त प्रकार के वाहन तीनपानी तिराहा से डायवर्ट होकर गोला बाईपास होते हुए नारीमन तिराहा से अपने गंतव्य को जायेंगे।

>> रामपुर रोड- रूद्रपुर से नैनीताल, भीमताल, भवाली, कैंची धाम एवं अल्मोड़ा की ओर जाने वाले समस्त प्रकार के वाहन रूद्रपुर दिनेशपुर मोड (पंतनगर तिराहा) से डायवर्ट होकर नेशनल हाईवे 109 से लालकुआं होते हुए तीनपानी तिराहा से गोला बाईपास होते हुए नारीमन तिराहा से अपने गंतव्य को जायेंगे व अन्य शेष वाहन गन्ना सेंटर तिराहा से डायवर्ट होकर तीनपानी तिराहा से गोला बाईपास रोड होते हुए नारीमन तिराहा से अपने गंतव्य को जायेंगे।

>> बाजपुर / रामनगर/कालाढुंगी से नैनीताल, भीमताल, भवाली, कैंचीधाम एवं अल्मोड़ा की ओर जाने वाले समस्त प्रकार के वाहन कालाढूंगी से डायवर्ट होकर वाया मंगोली होते हुए अपने गंतव्य को जायेंगे।

>> कालाढूंगी रोड हल्द्वानी से नैनीताल, भीमताल, भवाली, कैंचीधाम एवं अल्मोडा की ओर जाने वाले समस्त प्रकार के वाहन ऊँचापुल तिराहा / लालडॉट तिराहा से डायवर्ट होकर पनचक्की तिराहा होते हुए हाइडिल/कॉलटैक्स तिराहा से नारीमन तिराहा होते हुए अपने गंतव्य को जायेंगे।

>> 31 दिसंबर और दिनांक 1 जनवरी 2025 को भीमताल, भवाली, कैंची धाम की ओर जाने वाले समस्त पर्यटक/वाहन चालक वाया ज्योलिकोट भवाली मार्ग से अपने गंतव्य को जाएंगे और कैंची धाम से भवाली से भीमताल होकर वापस मैदानी क्षेत्र की यात्रा करेंगे।

>> यात्रा रूट में यातायात का दबाव अधिक होने की स्थिति में समस्त पर्यटक/वाहन चालक अपने वाहनों को गोलापार / काठगोदाम क्षेत्र में पार्क कर शटल सेवा द्वारा आगे की यात्रा करेंगे।

>> 31 दिसंबर को समय 9 बजे से 1 जनवरी 2025 को समय 10 बजे तक यात्रा रूट में समस्त प्रकार के भारी वाहनों का प्रवेश/आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित रहेगा। यात्रा रूट में यातायात का दबाव को देखते हुए समय में परिवर्तन किया जा सकता है।

>> भवाली/भीमताल से मैदानी क्षेत्र की ओर जाने जाने वाले समस्त प्रकार के वाहन जिन्हें रामपुर रुद्रपुर, बरेली, किच्छा व चोरगलिया आदि स्थानों की ओर जाना है, नारीमन तिराहा से डायवर्ट होकर गोलाबाईपास होते हुए अपने गंतव्य को जायेंगे व कालाढुंगी रोड की ओर जाने वाले समस्त प्रकार के वाहन कॉलटैक्स/ हाइडिल तिराहा होते हुए पनचक्की तिराहा से चम्बल पुल से लालडॉट तिराहा / ऊँचापुल तिराहा होते हुए अपने गंतव्य को जायेंगे।

>> भवाली से मस्जिद तिराहा होते हुए मैदानी क्षेत्र की ओर जाने वाले समस्त प्रकार के वाहन नम्बर-1 बैंड से डायवर्ट होकर रूसी बाईपास द्वितीय से रूसी बाईपास प्रथम होते हुए कालाढुंगी से अपने गंतव्य को जायेंगे।

>> नैनीताल शहर से मैदानी क्षेत्र की ओर जाने वाले समस्त प्रकार के वाहन रूसी बाईपास द्वितीय से डायवर्ट होकर रूसी बाईपास प्रथम होते हुए कालाढूंगी से अपने गंतव्य को जायेंगे।

>> समस्त पर्यटकों/आम जनमानस एवं वाहन चालकों से अनुरोध है कि वे शहर हल्द्वानी के रूट प्लान का अनुसरण कर नैनीताल, भीमताल, भवाली, कैंचीधाम एवं अल्मोड़ा की ओर यात्रा करने का कष्ट करें।

देहरादून : पर्यटकों की कार खाई में गिरी; 1 की मौत, 4 घायल


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *