HomeAccidentहल्द्वानी : सैलानियों की कार खाई में गिरी, बेटी की मौत, परिवार...

हल्द्वानी : सैलानियों की कार खाई में गिरी, बेटी की मौत, परिवार घायल

ज्योलीकोट/हल्द्वानी | नैनीताल से लौट रहे पर्यटकों की कार आमपड़ाव के पास 150 फुट गहरी खाई में गिर गई। हादसे में नौ साल की बालिका की मौत हो गई जबकि सात लोग घायल हो गए।

जानकारी के मुताबिक, झनकट खटीमा जिला ऊधमसिंह नगर निवासी मो. परवेज अपनी कार से परिवार के साथ नैनीताल घूमने गए थे। सोमवार को वे लौट रहे थे। पुलिस के अनुसार, कार में तीन पुरुष, तीन महिलाएं और दो बच्चे सवार थे। दोपहर करीब दो बजे आम पड़ाव मटियाली बैंड के समीप संकरी पुलिया पर अनियंत्रित हुई कार खाई में जा गिरी। इससे मौके पर चीख-पुकार मच गई जिस स्थान पर हादसा हुआ, वहां बड़ी-बड़ी चट्टानें हैं।

इस बीच स्थानीय युवाओं, यात्रियों और चौकी इंचार्ज नरेंद्र कुमार, पुलिस कर्मी दिनेश कार्की ने घायलों को किसी तरह खाई से निकालकर एंबुलेंस व अन्य वाहनों से हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल भेजा। एसटीएच के प्राचार्य डॉ. अरुण जोशी ने बताया कि शाम 3:20 बजे आठ घायलों को गंभीर हालत में लाया गया जिसमें आयशा (9) पुत्री मो. परवेज को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया, जबकि आमिर (22), नसरीन (45), रूकसा (30), रायशा (8) मोहियुद्दीन (47), मंतशा (17) और मो. परवेज (35) को भर्ती कर लिया गया।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments