Haldwani : गर्भवती को तीसरी मंजिल से फेंक कर हत्या के मामले में महिला समेत तीन को जेल

हल्द्वानी। तीसरी मंजिल से गर्भवती को फेंककर मौत के घाट उतारने वाली महिला समेत तीन आरोपितों को पुलिस ने बुधवार को कोर्ट में पेश किया।…

हल्द्वानी। तीसरी मंजिल से गर्भवती को फेंककर मौत के घाट उतारने वाली महिला समेत तीन आरोपितों को पुलिस ने बुधवार को कोर्ट में पेश किया। जहां से सभी को जेल भेज दिया गया है। एक आरोपित अभी फरार चल रहा है।

मूलरूप से मल्लानगर थाना विनावर बदायूं व हाल उजाला नगर बनभूलपुरा निवासी 21 वर्षीय मंजू की उसकी पड़ोसन भगवान दई, उसके पति आशाराम व बेटे अमित और सुमित ने तीसरी मंजिल से नीचे फेंककर हत्या कर दी थी। मंजू के साथ कोख में पल रहे पांच माह के शिशु की भी मौत हो गई थी।

पुलिस ने इस मामले में देर रात ही मृतका के पति कुलदीप की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया था। भगवान दई, उसके पति आशाराम व बेटे अमित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। जबकि सुमित फरार होने में सफल रहा। एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि बुधवार को तीनों हत्यारोपितों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है। फरार हत्यारोपित की तलाश में एसओजी समेत दो टीमें लगाई गई हैं।

एसएसपी पंकज भट्ट का कहना है कि जिले को हत्यारों की शरणस्थली नहीं बनने दिया जाएगा। चोर, लुटेरे व हत्या के आरोपितों को जेल भेजा जाएगा। जिन पुराने प्रकरणों से पर्दा नहीं हटा उनका जल्द पर्दाफाश किया जाएगा। कानून को अपने हाथ में लेने का अधिकार किसी को नहीं है।

पति और पिता से की मारपीट
हत्यारोपितों ने गर्भवती को छत से नीचे फेंकने से पहले उसके पति कुलदीप व पिता खेम करन के साथ भी मारपीट की थी। बुधवार को कुलदीप ने यह बात पुलिस को बताई। उसका कहना था कि भगवान दई उसकी पत्नी पर शक करती थी। नन्नू नाम के एक युवक के मंगलवार को घर में आने की बात कहकर उसे भड़काया।

पति ने दी चिता को मुखाग्नि
बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद शव स्वजनों को सौंप गया। मृतका की मौत की सूचना मिलते ही बदायूं से उनके रिश्तेदार हल्द्वानी पहुंच गए थे। वहीं मायके पक्ष के लोग भी मोर्चरी में पहुंचे। दोपहर बाद शमशान घाट में महिला के पति कुलदीप ने चिता को मुखाग्नि दी।

हल्द्वानी : रेलवे की भूमि पर अतिक्रमण हटाने को लेकर कवायद तेज, 11 अप्रैल तक देना होगा पूरा प्लान

Haldwani : आवारा सांड ने महिला को पटक-पटक कर मौत के घाट उतारा, परिजनों में कोहराम

उत्तराखंड : सीएम धामी से मिलने का समय तय, सांसद, विधायकों समेत जनता के लिए ये है समय


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *