हल्द्वानी। आज मौसम खुलने के बाद नैनीताल पुलिस का दिनभर रेस्क्यू अभियान चला, टीम ने कई अवरूद्व मार्गों को सुचारू करवाया। जिसके बाद इन मार्गों से वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई है, लेकिन अभी भी जिले के कई मार्ग बंद है जिन्हें प्रशासन की और से खोले जाने का प्रयास चल रहा है। खबरें वही जो समय पर मिले, तो जुड़िये हमारे WhatsApp Group से Click Now
नैनीताल जिले में ये मार्ग खुले
- नैनीताल हल्द्वानी बाया ज्योलिकोट चारपहिया (कार) एवं छोटे वाहनों के लिए खोला गया है।
- कैंची से भवाली तक मार्ग छोटे वाहनों के लिए ही खोला गया है।
- नैनीताल में फंसे एवं रुके हुए यात्री कालाढूंगी होते हुए अपने गंतव्य को जा सकते हैं।
- भवाली में फंसे हुये यात्री भीमताल से होते हुए बाया हल्द्वानी से अपने गंतव्य को जा सकते हैं।
- गेठिया में फंसे हुए यात्री बाया भवाली होते हुए भीमताल से हल्द्वानी होते हुए अपने गंतव्य को जा सकते हैं।
Uttarakhand : यहां नदी में उतराता मिला युवक का शव, मौके पर पहुंची पुलिस, हुई शिनाख्त, जांच शुरू
- नैनीताल से हल्द्वानी छोटे वाहनों के लिये खोला गया है।
- रामनगर से धनगढ़ी वाला मार्ग खुला है।
- भत्रौजखान/हरड़ा होते हुये रानीखेत से होते हुये अपने गंतव्य को जायेगे।
- भवाली से कैंची धाम तक ही मार्ग को खोला गया है तथा अल्मोड़ा मार्ग खैरना के पास मलवा आने से अभी भी बंद है।
- काठगोदाम से चोरगलिया, सितारगंज मार्गं यातायात सुचारू है।
Uttarakhand : पानी के तेज बहाव में बह गई सीएम धामी के फ्लीट में लगी पुलिस कर्मियों की जीप
- पंगोट से नैनीताल आने का रास्ता जो बीच में अत्यधिक मालवा आने के कारण बंद था तथा पंगोट में लगभग 200 पर्यटकों के फंसे होने की सूचना मिल रही थी। आज सायं क्षेत्राधिकारी नैनीताल एवं प्रभारी निरीक्षक मल्लीताल के नेतृत्व में उक्त मार्ग को जेसीबी के माध्यम से खुलवा कर पर्यटकों के 40 वाहन में सवार लगभग 200 पर्यटकों को उनके गंतव्य के लिए रवाना किया गया है।
- कुछ देर पहले नैनीताल-कालाढूंगी मार्ग मैं प्रिया बैंड के पास मलवा आ जाने से उक्त मार्ग पूर्ण रूप से अवरुद्ध था। जिसे नैनीताल पुलिस द्वारा जेसीबी के माध्यम से मलबा हटवा कर सुचारू करवा दिया गया है।
Uttarakhand : खाई में जा गिरी अनियंत्रित कार, 5 की मौत, 02 गम्भीर
जिले के ये मार्ग अभी भी बंद है, जिन्हें खोले जाने का प्रयास अभी भी जारी हैं।
- हल्द्वानी से चोरगलिया, सितारगंज मार्ग गौला पुल की एप्रेचिंग साइड का बडा हिस्सा गोला में बहने से अवरूद्ध है।
- खैरना से बेतालघाट मार्ग अवरूद्व है।
- नैनीताल रूसी बाईपास के पास मलवा आने से सुखाताल का मार्ग बंद है।
- भीमताल से पदमपुरी मार्ग विनायक के पास मलवा आने से अवरूद्ध है।
नैनीताल जिले के ये मार्ग वाहनों के लिए खुले और ये पूर्णरूप से बाधित, जानिए ताजा अपडेट