NainitalUttarakhand

हल्द्वानी : पूर्व पुलिस कर्मी के घर में हुई चोरी का खुलासा, तीन चोर गिरफ्तार

हल्द्वानी समाचार | एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने 29 सितंबर को आरटीओ रोड उदय लालपुर कुसुमखेड़ा हल्द्वानी निवासी पूर्व पुलिस कर्मी के घर में हुई चोरी का खुलासा किया है।

पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों को गोविन्दपुर गढवाल बगीचे के पास से चोरी किये गए माल के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस को आरोपियों के पास से लगभग 500000 के आभूषण बरामद हुए हैं। फिलहाल पुलिस इन शातिर चोरों के पुराने आपराधिक रिकार्ड भी खंगाल रही है।

29 सितंबर को बसन्त कुमार पुत्र स्व. हर स्वरुप नि. उदय लालपुर आरटीओ रोड, कुसुमखेडा, हल्द्वानी निवासी ने चोरी के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी थी। जिस पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की और पूछताछ एवं घटनास्थल के आस-पास के लगभग 100-120 सीसीटीवी कैमरे खंगाले। जिसके फलस्वरूप 9 अक्टूबर को चेकिंग के दौरान 3 व्यक्तियों को गोविन्दपुर गढवाल बगीचे के पास से मय चोरी किये गये माल सहित गिरफ्तार किया।

तीनों ने पूछताछ में बताया कि, हम लोग दिन में बंद घरों की रैकी करते है और रात में बंद घरों के ताले तोड़कर सोना-चांदी एवं नगदी पैसा चोरी करते हैं। सोने-चांदी के आभूषणों को बेच देते हैं एवं रूपयों को आपस में बांटकर अपनी जरूरतों को पूरा करते है। 26 सितम्बर को भी रात में एक बंद घर में चोरी की थी जहां हमें सोने-चांदी का बहुत ज्यादा माल मिल गया था। हम पुलिस की गिरफ्त में आ गये।

गिरफ्तारी

1- उज्जवल उम्र 20 वर्ष पुत्र नारायण परगाई निवासी जीतपुर नेगी देवलचौड़
2- सुभाष दिवाकर उम्र 20 वर्ष पुत्र अशोक दिवाकर निवासी देवलचौड़ हल्द्वानी
3- विजेन्दर कुमार उर्फ कन्नू उम्र 36 वर्ष पुत्र दयाकिशन निवासी- ग्राम हरिनगर अक्सोड़ा मुक्तेश्वर हाल राजपुरा कोतवाली हल्द्वानी

चोरी किए गए आभूषण की बरामदगी

1- 01 जोड़ी पौची,
2- 01 बडा मंगलसूत्र,
3- 01 जोड़ी कंगन,
4- 01 जोड़ी पायल,

गिरफ्तारी पुलिस टीम-
टीम-1- (थाना मुखानी)

1- उ.नि. रमेश सिंह बोहरा, थानाध्यक्ष मुखानी
2- उ.नि. अनिल कुमार, चौकी प्रभारी आम्रपाली
3- उ.नि. प्रीती, चौकी प्रभारी आर.टी.ओ. रोड
4- कानि. रविन्द्र खाती
6- कानि. महबूब अली
7- कानि. चन्दन सिंह
8- कानि. मनीष उप्रेती
9- कानि. सुनील आगरी

टीम-2 (एस.ओ.जी.)

1- उ.नि. राजवीर सिंह नेगी, प्रभारी एस.ओ.जी.
2- हे.कानि. त्रिलोक सिंह
3- कानि. भानु प्रताप

टीम-3 (कोतवाली हल्द्वानी व सीसीटीवी)

1- उ.नि. रविन्द्र राणा, कोतवाली हल्द्वानी
2- हे.कानि. इसरार नवी, सीसीटीवी

बता दें कि, इससे पहले भी एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने हल्द्वानी के मुखानी क्षेत्र में घरों में हुई चोरी का खुलासा किया था, मामले में पुलिस ने एक चोर को गिरफ्तार भी किया। पुलिस को उसके कब्जे से चोरी का माल भी बरामद हुआ था।

एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा का कहना है कि काफी समय से क्षेत्र में चोरी की घटनाएं हो रही है, उन्हें लगातार चोरी की शिकायत मिल रही हैं। मामले में उनके द्वारा कार्रवाई की जा रही हैं। चोरों की तलाश की जा रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Back to top button
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती