हल्द्वानी : कांग्रेस के सभी विधायकों को पार्टी हाईकमान ने किया दिल्ली तलब

हल्द्वानी। उत्तराखंड से कांग्रेस के सभी 19 विधायकों को कांग्रेस हाईकमान ने दिल्ली तलब किया है। जिसके चलते सभी विधायकों के द्वारा दिल्ली की रवानगी…




हल्द्वानी। उत्तराखंड से कांग्रेस के सभी 19 विधायकों को कांग्रेस हाईकमान ने दिल्ली तलब किया है। जिसके चलते सभी विधायकों के द्वारा दिल्ली की रवानगी करते हुए नजर आ रहे है।

हल्द्वानी से कांग्रेस विधायक सुमित हृदयेश ने कांग्रेस हाईकमान के आदेश मिलते ही दिल्ली आज शाम तक पहुंचने की बात कही तो वहीं कांग्रेस विधायक सुमित ने दिल्ली जाने से पहले बताया कि पार्टी हाईकमान ने सभी को आज शाम दिल्ली आने के लिए कहा है और उनके साथ-साथ उत्तराखंड के सभी कांग्रेस विधायक दिल्ली रवानगी कर रहे है।

वहीं हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश ने कहा कि आज देश में जिस तरह का माहौल चल रहा है, बीजेपी के द्वारा जातिवाद की राजनीति अपने चरम पर है, अग्निपथ योजना के तहत देश के युवाओं के साथ मजाक किया जा रहा है। जांच एजेंसियों का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है इस ही सब को लेकर कांग्रेसजनों को एक मंच पर बुलाया जा रहा है।

उत्तराखंड कांग्रेस में सब कुछ ठीक सवाल पर बोले सुमित

उत्तराखंड कांग्रेस में सब कुछ ठीक है के सवाल पर कांग्रेस विधायक का कहना है कि कांग्रेस के सभी विधायक एकजुट है, और उत्तराखंड सरकार को हर मुद्दे पर एक साथ घेरने का काम किया जा रहा है। कांग्रेस में सब ठीक है, परिवार में कुछ नाराजगी होती है लेकिन परिवार एक जुट रहता है उस ही तरह कांग्रेस परिवार में कभी-कभी नाराजगी जरूर सामने आ जाती है लेकिन सब एकजुट होने की बात होती है तो सब एक जुट नजर आते है।

कालाढूंगी : भाजपा नेता मनोज पाठक ने जनता के साथ मनाया योग दिवस, दिया संदेश


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *