HomeUttarakhandNainitalहल्द्वानी : वेंण्डी स्कूल के बच्चों का 41st नेशनल शूटिंग बॉल चैंपियनशिप...

हल्द्वानी : वेंण्डी स्कूल के बच्चों का 41st नेशनल शूटिंग बॉल चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन

हल्द्वानी| वेंण्डी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के बच्चों का 25 दिसंबर से 27 दिसंबर 2022 को सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर, राजस्थान में आयोजित 41st नेशनल शूटिंग बॉल चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन रहा।

वेंण्डी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के बालक सीनियर वर्ग में जितेंद्र सिंह बोरा, उमेश चंद्र परगांई, विशाल गोस्वामी, मोहित उप्रेती और बालिका सीनियर वर्ग में खुशी रैक्वाल, माही क्वीरा, महक पलडिया ने जीत हासिल की है।

विद्यालय के निदेशक डॉ. विकल बवाड़ी व प्रधानाचार्या डॉ. भावना बवाड़ी ने सभी बच्चों को शुभकामनाएं दी और बच्चों को बताया कि ऐसे ही अपने राज्य व देश का नाम रोशन करें। इस मौके पर एचओडी विरेंद्र रावत, सौरभ सनवाल, सतीश चंद्र व समस्त स्टाफ ने बच्चों को शुभकामनाएं दी।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

News Hub