Nainital
हल्द्वानी : तराई पूर्वी वन प्रभाग ने मनाया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

हल्द्वानी। आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर तराई पूर्वी वन प्रभाग के शीशम बाग स्थित वन परिसर में योग दिवस मनाया गया।
जिसमें वन संरक्षक पश्चिमी वृत दीप चंद्र, प्रभागीय वनाधिकारी संदीप कुमार, वन क्षेत्राधिकारी आर पी जोशी, गो क्लीन गो ग्रीन के संस्थापक मनोज नेगी एवं उनके वॉलिंटियर्स, वन विभाग का कार्यालय व फील्ड स्टाफ, स्थानीय जनमानस तथा स्कूली बच्चों द्वारा योग दिवस में योगाभ्यास कर प्रतिभाग किया गया।
योग साधक नवीन बोरा द्वारा उपस्थित समस्त प्रतिभागियों को योग के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई तथा सूर्य नमस्कार, विभिन्न आसनों एवं प्राणायाम कराया गया।