सड़क के गड्ढे ने छीनी जिंदगी
CNE REPORTER, हल्द्वानी (नैनीताल): उत्तराखंड के हल्द्वानी में खराब सड़कें और जानलेवा गड्ढे अब मासूमों की जान के दुश्मन बनने लगे हैं। ताज़ा मामला नहर कवरिंग रोड का है, जहाँ एक गहरे गड्ढे से बचने की कोशिश में बाइक सवार किशोर सड़क पर जा गिरा और पीछे से आ रहे एक अनियंत्रित मिक्सर ट्रक ने उसे रौंद दिया। इस हृदयविदारक हादसे में किशोर की मौके पर ही मौत हो गई।
कैसे हुआ हादसा?
मिली जानकारी के अनुसार, रायपुर टांडा निवासी गौरीलाल, जो वर्तमान में पनचक्की क्षेत्र में बटाईदार के रूप में काम करते हैं, उनके दो बेटे ललित और अर्जुन बीते शाम मुखानी से गैस सिलेंडर भरवाकर घर लौट रहे थे।
जैसे ही उनकी बाइक जगदम्बा नगर मंदिर के पास पहुँची, सड़क पर बने एक गहरे गड्ढे से बचने के लिए बड़े भाई ललित ने अचानक कट लिया। इस दौरान बाइक का संतुलन बिगड़ गया और पीछे बैठा छोटा भाई अर्जुन सड़क पर जा गिरा। दुर्भाग्यवश, उसी समय पीछे से आ रहे एक मिक्सर ट्रक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया।
हादसे के बाद घायल अर्जुन को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अर्जुन की मौत की खबर सुनते ही परिवार में मातम छा गया है।
घटना की सूचना मिलते ही हल्द्वानी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुँची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने दुर्घटना में शामिल मिक्सर ट्रक को कब्जे में ले लिया है।
एसपी सिटी मनोज कत्याल ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया:
“हादसे में एक किशोर की मृत्यु हुई है। वाहन को सीज कर दिया गया है, जबकि चालक दुर्घटना के बाद मौके से फरार हो गया। पुलिस टीमें उसकी तलाश में जुटी हैं और प्राप्त तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।”

