हल्द्वानी| 5 सितम्बर को गोरापड़ाव स्थित बीएलएम एकेडमी में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान बच्चों को डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के बारे में बताया गया। निदेशिका सौम्या अग्रवाल तथा प्रधानाचार्या डा. गायत्री कंवर ने स्वतंत्र भारत के द्वितीय राष्ट्रपति डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया तथा उनके जीवन पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर स्कूल के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। समारोह में विद्यालय की स्टूडेंट काउंसिल ने सभी शिक्षकों को कार्ड देकर सम्मानित किया। प्रधानाचार्या ने कहा कि शिक्षक बच्चों के चरित्र व भविष्य के निर्माता होते हैं। शिक्षकों के कंधों पर देश के भविष्य की नींव टिकी होती है। यदि हम सब मिलकर उस नींव को मजबूत बनाएंगे तो अवश्य ही देश उन्नत होगा।
सांस्कृतिक विभाग के बच्चों ने मोहक नृत्य कर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिये। कार्यक्रम में बच्चों के साथ-साथ सभी अध्यापकों ने भी भाग लिया। सीनियर वर्ग के छात्र-छात्राओं ने शिक्षक व शिक्षिकाओं की भूमिका बखूबी निभाई। नेतृत्व स्कूल के हैड बॉय आयुष कुमार व हैड गर्ल अपूर्वा कब्डाल ने किया। प्रबंधक साकेत अग्रवाल एवं सौम्या अग्रवाल ने सभी को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दी।