हल्द्वानी : सालगिरह पर बन रहा था खाना, अचानक फट गया सिलेंडर

हल्द्वानी समाचार | इस समय की बड़ी खबर हल्द्वानी से आ रही है, यहां अंबेडकर नगर क्षेत्र में आज रविवार को एक घर में सिलेंडर…

Prakash Chandra becomes Additional Superintendent of Police Haldwani

हल्द्वानी समाचार | इस समय की बड़ी खबर हल्द्वानी से आ रही है, यहां अंबेडकर नगर क्षेत्र में आज रविवार को एक घर में सिलेंडर फटने से भीषण आग लग गई। आग में तीन लोग झुलस गए।

सूचना पर फायर ब्रिगेड, पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। जहां फायर ब्रिगेड टीम ने बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया। घटना के तुरंत बाद आग में झुलसे हुए लोगों को सुशीला तिवारी और कृष्णा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है।

मिली जानकारी के मुताबिक, जिस घर में आग लगी वहा शादी की सालगिरह थी जिसके लिए खाना बन रहा था। इसी दौरान सिलेंडर फट गया और देखते ही देखते आग तेजी से फैल गई। इस दौरान आग बुझाने में प्रताप सागर, राकेश राजपूत, लखीमपुरिया झुलस गए। जिन्हें बाहर निकालकर तत्काल हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। सुशीला तिवारी हॉस्पिटल के इमरजेंसी वार्ड में दो लोगों का इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि सिलेंडर लीक होने के चलते यह हादसा हुआ।

इधर सूचना पर मौके पर सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह भी पहुंच गई है, जहां उन्होंने डॉक्टरों से बातचीत की और घायलों को बेहतर इलाज देने के निर्देश दिए साथ ही घायलों के परिजनों से बातचीत की और उनको हिम्मत दी।

चारधाम यात्रा के पहले ही दिन एक श्रद्धालु की मौत, हार्ट अटैक रही वजह


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *