हल्द्वानी। देश में बढ़ती महंगाई डीजल-पेट्रोल समेत खाद्य पदार्थों के आसमान छूते दामों व नेताओं पत्रकारों की जासूसी के विरोध में यूथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर व प्रदेश महामंत्री ह्रदेश कुमार आर्या के नेतृव में बुधपार्क से एसडीएम कोर्ट घोड़ा बुग्गी यात्रा निकाल कर जोरदार प्रदर्शन कर मोदी सरकार के खिलाफ हल्ला बोला गया।
यूथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर व प्रदेश महामंत्री ह्रदेश कुमार आर्या ने कहां बेलगाम महंगाई अहंकारी व जासूसी कराने वाली सरकार के खिलाफ आमजन में भारी आक्रोश है। मोदी सरकार का युवाओं को 2 करोड़ प्रतिवर्ष नौकरी देने का वादा झूठा निकाला मोदी सरकार जासूसी करवाकर लोकतंत्र का हनन कर रही है।
Uttarakhand : मरीज को अस्पताल ले जा रही एम्बुलेंस दुर्घटनाग्रस्त, चालक गम्भीर
कांग्रेस पूर्व मंडी समिति अध्यक्ष सुमित ह्रदेश व कांग्रेस जिला महामंत्री हेमन्त साहू ने दिनों दिन बढ़ती महंगाई से आमजन के जीना मुश्किल हो गया देश की जनता बुरे दिनों से जूझ रही है 2022 में उत्तराखंड से भाजपा की विदाई तय है। ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈
घोड़ा बुगी यात्रा में प्रमुख रूप से कांग्रेस प्रदेश महामंत्री गोविन्द बिष्ट, प्रदेश प्रवक्ता दीपक बलूटिया, कांग्रेस जिला महामंत्री हेमन्त साहू, नेता ललित जोशी, खजान पांडे, कांग्रेस महानगर अध्यक्ष राहुल झिमवाल, गजेंद्र गोनिया, गुरप्रीत सिंह, पंकज कश्यप, अमर पाल, तिरलोक सिंह, राजू रावत, राजू आर्या, विनोद कुमार आर्या, पार्षद विद्या देवी, अलका आर्या, सीमा भटनागर, सरस्वती देवी, प्रदीप नेगी,
रवि बिष्ट, विशाल भारती, बबिता बिष्ट, कमला देवी, किरन बिष्ट, हरीश आर्या, गोपाल धनिक, पंकज अधिकारी, पंकज आर्या, रोहित मौर्या, कृति तिवारी, पंकज कश्यप, कैलाश कोहली, आशीष पाल शेट्टी, सौरभ कुमार आर्या, नाजिम आंसरी, जगमोहन बगडवाल, कैलाश तिवारी, महेंद्र सिंह धोनी, दीप गुणवत्त, विशाल भोजक, तनुज दुर्गपाल, राजेन्द्र सुयाल समेत लगभग 500 लोग कार्यक्रम में शामिल थे।
गजब : यहां तो दूल्हे को ही मंडप से उठा ले गये किन्नर, पुलिस पूछताछ में खुला इतना बड़ा राज…..
लालकुआं : दही को लेकर हुआ विवाद, शराबी ने बदल दिया स्वीट हाउस का नक्शा, देखें तस्वीरें