हल्द्वानी। एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी ने अपराध गोष्टी की समीक्षा की, इस दौरान उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश। इसके साथ ही आपदा के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वालों अधिकारियों को सम्मानित किया गया।
1- थाना क्षेत्र के संवेदनशील व अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों का भ्रमण करना व पूर्व में प्रकाश में आए विवादों की समीक्षा करते हुए विवादों में प्रकाश में आए व्यक्तियों के विरुद्ध 107/116 सी.आर.पी.सी. की कार्यवाही दिये निर्देश।
2- आगामी विधानसभा चुनाव के दौरान अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम करने हेतु प्रभावी कार्यवाही करने के दिए दिशा निर्देश।
3- चुनाव के दृष्टिगत बीट कर्मचारियों को अपने क्षेत्र में होने वाले रंजिश, मारपीट की सूचना के बारे में अपनी बीट बुक में अंकित कर अपने थाने को सूचित करना होगा।
4- सड़क किनारे/सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध व नशे में वाहन चलाने वाले चालकों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु निर्देशित दिये गये।
5- वाहन दुर्घटना की रोकथाम करने तथा संभावित दुर्घटना क्षेत्रों पर साइन बोर्ड व रिफ्लेक्टर लगाने की के दिशा-निर्देश दिए गए।
6- सभी वांछित अभियुक्तों ;विशेषकर स्मैक सप्लायरो की गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया।
7- वर्तमान में कोविड संक्रमण के बढ़ते मामलों के दृष्टिगत आम जनमानस को पूर्व की भांति कोबिड अनुरूप व्यवहार अपनाये जाने हेतु जागरूक किया जाए तथा उल्लंघनकर्ताओं ;मास्क ना पहनने वाले, सामाजिक दूरी का पालन ना करने वालोद्ध के विरुद्ध निर्देशानुसार चालानी कार्यवाही की जाये।
8- दिनांक 17-19 अक्टूबर, 2021 को हुई मूसलाधार बारिश, नदी में आये उफान व लगातार बारिश के कारण कई स्थानों पर फंसे नागरिकों व पर्यटकों का आपदा के दौरान आपदा राहत एवं बचाव में पूर्णतः सफल रेस्क्यू करते हुये उच्चकोटि का नेतृत्व क्षमता, कर्मठता एवं कर्तव्यनिष्ठा का परिचय देते हुये सहारनीय कार्य करने वाले अधिकारियों को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल महोदया द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
9- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल महोदया द्वारा दीपावली पर्व के अवसर पर जनपद में निरोत्मक कार्यवाही के अन्तर्गत चलाये गये अभियान के दौरान विमल रावत पुलिस उपाधीक्षक (प्रशि.), हर्षवर्धनी पुलिस उपाधीक्षक (प्रशि.), पुलिस टीम के द्वारा दिनांक 30-10-2021 की रात्रि में मण्डी क्षेत्र में चैकिग के दौरान मिलन बार से 09 व्यक्तियों को तास के पत्तों के साथ हार जीत की बाजी लगाते हुये गिरफ्तार किया गया तथा मौके से जुए के फड़ से 09 लाख 91 हजार 600 रूपये नगद एवं 09 मोबाईल बरामद कर सराहनीय एवं प्रशंसनीय कार्य जाने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा दोनों पुलिस उपाधीक्षक (प्रशि.), को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।