हल्द्वानी : एसएसपी ने किए एसओजी के छह सिपाही नैनीताल पुलिस लाइन अटैच

हल्द्वानी। नैनीताल जिले के नए एसएसपी पंकज भट्ट हल्द्वानी पहुंचत्ते ही एक्शन मोड में आ गए हैं। रविवार को उन्होंने एसओजी टीम में बदलाव कर…


हल्द्वानी। नैनीताल जिले के नए एसएसपी पंकज भट्ट हल्द्वानी पहुंचत्ते ही एक्शन मोड में आ गए हैं। रविवार को उन्होंने एसओजी टीम में बदलाव कर दिया। प्रभारी समेत आठ पुलिसकर्मियों की टीम में से 6 जवानों को नाकामयाबी का तमगा देकर नैनीताल पुलिस लाइन अटैच कर दिया गया है। इन्हें अब थाना-चौकियों में भेजा जाएगा। फिलहाल एसओजी टीम में प्रभारी व एक जवान ही रह गए हैं।

रविवार को बहुद्देशीय भवन में प्रेसवार्ता करते हुए एसएसपी पंकज भट्ट ने अपनी प्राथमिकताएं गिनाईं। उन्होंने कहा कि काबिल जवानों को ही एसओजी में रखा जाएगा। जिले को नशा मुक्त बनाने पर उनका विशेष ध्यान रहेगा। यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाना और साइबर अपराध की रोकथाम आदि अभियानों पर प्रमुखता से कार्रवाई करने की बात कही।


एसएसपी भट्ट ने बताया कि जिस थाना क्षेत्र से नशे के संबंध में शिकायत मिलेगी वहां के थानाध्यक्ष की जवाबदेही तय की जाएगी। यातायात व्यवस्था सुचारू रखने के लिए नया रोड मैप तैयार किया जाएगा। जिले की सीमाओं पर पुलिस की चौकसी बढ़ाकर सघन चेकिंग अभियान चलाया जाएगा।

हल्द्वानी ब्रेकिंग : जंगल में मिले शव की हुई शिनाख्त, यहां का रहने वाला था मृतक

वाहनों के नंबर रजिस्टर कर वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाया जाएगा। साइबर अपराध की रोकथाम के लिए लोगों को जागरूक करने के साथ ठगों पर कड़ा प्रहार किया जाएगा। इसके लिए सभी जरूरी कदम उठाए जाएंगे। इसमें जनता का भी विशेष सहयोग जरूरी है। प्रेसवार्ता के दौरान एसपी यातायात/क्राइम डॉ. जगदीश चंद्र, एसपी सिटी हरवंश सिंह, सीओ भूपेन्द्र धोनी आदि मौजूद रहे।

एसएसपी बोले, पर्यटकों की सुरक्षा सबसे ज्यादा अहम
एसएसपी ने कहा कि क्रिसमस, नए साल पर पर्यटकों को लाने-ले जाने में विशेष सावधानी बरतने के साथ नजर रखी जाएगी। कोविड गाइडलाइन के साथ पर्यटकों को घूमने का पूरा मौका दिया जाएगा। पर्यटकों के साथ कोई बदसलूकी न हो इसके लिए उन्होंने जनता से सहयोग की अपील की है।

उत्तराखंड के इस गांव में बर्फीली आंधी से उड़ीं 17 छतें, खुले आसमान में ग्रामीणों ने बिताई रात

उत्तराखंड में छह हेलीपैड पर बनाये जाएंगे हेलीपोर्ट – पिथौरागढ़ के लिए हेली सेवा जल्द


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *