सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी
हल्द्वानी ब्रेकिंग : अपनी रिश्तेदारी में आए पिथौरागढ़ के दो युवकों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई है। स्कूटी सवार यह युवक हल्द्वानी से सितारगंज जा रहे थे। तभी रामबाग के पास सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली से हुई भीषण टक्कर में दोनों युवकों की मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह हादसा चोरगलिया थाना क्षेत्र के गौलापार रामबाग के पास बीती देर रात घटित हुआ है। चोरगलिया थाना प्रभारी हरेंद्र नेगी ने बताया कि पुलिस ने दोनों युवकों को 108 की मदद से अस्पताल भिजवाया था, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जुड़िये हमारे WhatsApp Group से Click Now
मृतकों की पहचान सावन सिंह पुत्र राजेंद्र सिंह निवासी सिरका, पिथौरागढ़ व रमेश सिंह पुत्र धीरेंद्र सिंह निवासी बूंदी पिथौरागढ़ के रूप में हुई है। यह युवक पिथौरागढ़ से हल्द्वानी अपनी रिश्तेदारी में आए हुए थे। किसी कार्यवश यह स्कूटी से सितारगंज को जा रहे थे, लेकिन मार्ग में ही यह हादसा हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद से मृतकों के घर में कोहराम मचा हुआ है।