दिल्ली से मौत खींच लाई हल्द्वानी, स्कूटी से भाग रहे छात्र को पीछे से मारी गोली
हल्द्वानी में भाजपा पार्षद अमित बिष्ट पर दिल्ली में पढ़ने वाले छात्र नितिन लोहानी की हत्या का आरोप। जानें क्यों एक मामूली विवाद खूनी रंजिश में बदल गया ?
CNE REPORTER, हल्द्वानी: रात के सन्नाटे को चीरती हुई गोलियों की तड़तड़ाहट ने शहर को दहला दिया। जिस दरवाजे पर एक युवक अपने दोस्त से मिलने गया था, वहीं से उसकी मौत का फरमान निकला।
हल्द्वानी के एक भाजपा पार्षद पर आरोप है कि उन्होंने अपनी छत से 12 बोर की बंदूक से युवक को निशाना बनाया। जिसे महज एक ‘रेकी’ का शक समझा जा रहा था, उसके पीछे की कहानी कुछ और ही निकली।
दोस्ती की आड़ में सुलग रही थी रंजिश
मृतक की शिनाख्त 22 वर्षीय नितिन लोहानी के रूप में हुई है, जो दिल्ली में रहकर अपनी पढ़ाई कर रहा था। वह 28 दिसंबर को ही छुट्टियां बिताने घर आया था, लेकिन उसे क्या पता था कि यह उसका आखिरी सफर होगा। जांच में खुलासा हुआ है कि विवाद होटल की रेकी का नहीं, बल्कि पार्षद अमित बिष्ट के बेटे और नितिन के बीच चल रही पुरानी तनातनी का था।
देर रात जब नितिन अपने दोस्त कमल भंडारी के साथ पार्षद के घर पहुंचा, तो पुरानी बहस फिर से जी उठी। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ा कि पार्षद ने आव देखा न ताव, अपनी दूसरी मंजिल की छत से अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी।
स्कूटी पर भागते युवक को पीछे से मारी गोली
चश्मदीदों और पुलिस सूत्रों के मुताबिक, जब विवाद हिंसक हुआ तो नितिन और उसका दोस्त स्कूटी पर सवार होकर वहां से भागने लगे। इसी बीच पीछे से पार्षद ने अपनी लाइसेंसी दुनाली बंदूक से तीन राउंड फायर किए। एक गोली नितिन को जा लगी, जिससे वह लहूलुहान होकर वहीं गिर पड़ा। सुशीला तिवारी अस्पताल में इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
विवादों से पुराना नाता: क्या सत्ता की हनक ने ली जान?
आरोपी पार्षद अमित बिष्ट का विवादों से पुराना नाता रहा है। स्थानीय लोगों के अनुसार, पार्षद की दबंगई के चर्चे पहले भी आम थे। कुछ महीने पहले एक अन्य मामले को लेकर विधायक बंशीधर भगत को कोतवाली में धरने पर तक बैठना पड़ा था। पुलिस अब पार्षद के पुराने आपराधिक रिकॉर्ड और दबंगई के इतिहास को भी खंगाल रही है।
पुलिस की कार्रवाई और वर्तमान स्थिति
नैनीताल पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पार्षद को हिरासत में ले लिया है और हत्या में प्रयुक्त 12 बोर की लाइसेंसी बंदूक को जब्त कर लिया गया है। पुलिस क्षेत्राधिकारी का कहना है कि:
“मामला आपसी रंजिश और विवाद का लग रहा है। घटनास्थल से साक्ष्य जुटा लिए गए हैं। आरोपी से पूछताछ जारी है और कानून अपना काम सख्ती से करेगा।”

