हल्द्वानी : विज्ञान मंथन प्रतियोगिता में आर्डन स्कूल के विद्यार्थियों का राज्य और जिला स्तर पर चयन

हल्द्वानी। आर्डन प्रोग्रेसिव स्कूल लामाचौड़ के चार मेधावी विद्यार्थियों का चयन विद्यार्थी विज्ञान मंथन प्रतियोगिता 2021-22 के लिए किया गया है। इस प्रतियोगिता का आयोजन…




हल्द्वानी। आर्डन प्रोग्रेसिव स्कूल लामाचौड़ के चार मेधावी विद्यार्थियों का चयन विद्यार्थी विज्ञान मंथन प्रतियोगिता 2021-22 के लिए किया गया है। इस प्रतियोगिता का आयोजन विज्ञान प्रसार ( विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग, भारत सरकार) के सहयोग से विज्ञान भारती (विभा) द्वारा किया गया था।

उपरोक्त प्रतियोगिता दिनांक 30 नवम्बर 2021, 5 दिसम्बर 2021 और 19 दिसम्बर 2021 को तीन चरणों में ऑनलाइन माध्यम से करवाई गयी थी।

प्रतियोगिता में हमारे विद्यालय के तीन मेधावी विद्यार्थियों प्रियांशु नंदा (कक्षा X- A), दान्या कुमाया (कक्षा X- C), लावण्या पाठक (कक्षा VI- B) का चयन राज्य स्तर व सिद्धि बुघानी (ग्रेड IX- B) का चयन जिला स्तर पर हुआ है।

प्रधानाचार्य, प्रबंधक एवं समस्त विद्यालय परिवार ने होनहार युवा वैज्ञानिकों को उनकी शानदार उपलब्धि के लिए बधाई दी और आगामी प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी।

पुण्यतिथि विशेष : दमदार अभिनय से लोगों को दीवाना बनाया अमरीश पुरी ने, जानें उनके बारे में कुछ रोचक


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *