HomeBreaking Newsहल्द्वानी न्यूज : आज बंधना था सेहरा, भाभी ने कल ही पहनवा...

हल्द्वानी न्यूज : आज बंधना था सेहरा, भाभी ने कल ही पहनवा दीं हथकड़ियां

हल्द्वानी। भाई की मौत के बााद भाभी से अंतरंग संबंध बनाने के वाले देवर को उसके विवाह से ठीक एक रात पहले ही पुलिस ने दबोच लिया। पुलिस ने भाभी की शिकायत पर यह कार्रावाई की। फिलहाल वनभूलपुरा थाने की पुलिस ने आरोपी देवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके उसे अदालत के सामने पेश करने के लिए रवाना कर दिया है। किस्मत देखिए कि जिस दिन देवर के सिर पर सेहरा सजना था ठीक उसी दिन उसके हाथों में हथकड़ी लग गई।

मिल रही जानकारी के अनुसार किच्छा के पुलभट्टा क्षेत्र में रहने वाले ईश्वरी लाल कश्यप का बड़ा बेटा शादी शुदा था, उसकी पत्नी का मायका हल्द्वानी के वनभूलपुरा इलाके में है। कुछ समय पहले ईश्वरी के बड़े बेटे का निधन हो जाने के बाद भी उसकी पत्नी परिवार के साथ ही रह रही थी। आरोप है कि इस बीच ईश्वरी के छोटे बेटे ने अपनी विधवा भाभी से संबंध बना लिए। इस मामले की शिकायत एक बार पुलभट्टा थाने में भी की गई थी। इसके बाद ईश्वरी के बड़े बेटे की विधवा अपने मायके में आकर रहने लगी।

इस बीच उसे खबर मिली कि उसका श्वसुर व अन्य परिजन देवर करन की शादी रुद्रपुर में ही करवाना चाह रहे हैं। 24 वर्षीय महिला ने इस मामले की शिकायत वनभूलपुरा थाने में कर दी। पुलिस ने कार्रावाई करते हुए करन को उके रुद्रपुर स्थित आवास से गिरफ्तार कर लिया।

हालांकि पुलिस की कार्रावाई में कहीं नव युवक के विवाह का जिक्र नहीं है। उसे आज आईपीसी की धारा 376 के अंतरगत गिरफ्तार करके अदालत में पेश करने के लिए भेज दिया गया है। हालांकि नव युवक करन की उम्र अभी 19 साल ही बताई जा रही है। उसका विवाह कैसे कराया जा रहा था यह जांच का विषय हो सकता है।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments