एसपी ट्रैफिक ने पुलिसकर्मियों को दिए मुस्तैदी के निर्देश
हल्द्वानी: मुख्यमंत्री के प्रस्तावित हल्द्वानी दौरे को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। शनिवार को एसएसपी नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टी.सी. के निर्देशों पर एसपी क्राइम/ट्रैफिक डॉ. जगदीश चंद्र ने ड्यूटी में तैनात होने वाले सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मियों को सुरक्षा और यातायात व्यवस्था के संबंध में विस्तार से ब्रीफ किया।
आम्रपाली कॉलेज के सेमिनार हॉल में आयोजित इस ब्रीफिंग में स्पष्ट किया गया कि सुरक्षा मानकों में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
सुगम यातायात और कड़ी सुरक्षा प्राथमिकता
ब्रीफिंग के दौरान डॉ. जगदीश चंद्र ने वीआईपी प्रोटोकॉल के मानकों के अनुसार सुरक्षा प्रबंधों को लागू करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के भ्रमण के दौरान आम जनता को कम से कम असुविधा हो, इसके लिए यातायात का प्रभावी प्रबंधन किया जाए।
ब्रीफिंग के मुख्य बिंदु:
- प्रभावी चेकिंग और फ्रिस्किंग: कार्यक्रम स्थल और संवेदनशील मार्गों पर सघन चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए गए।
- एक्सेस कंट्रोल: वीआईपी कार्यक्रम स्थल पर केवल अधिकृत व्यक्तियों के प्रवेश को सुनिश्चित करने के लिए सख्त एक्सेस कंट्रोल लागू रहेगा।
- शालीन व्यवहार: ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को निर्देश दिया गया कि वे सतर्कता के साथ-साथ जनता के साथ शालीनता और विनम्रता से पेश आएं।
वरिष्ठ अधिकारियों की रही मौजूदगी
सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने के लिए आयोजित इस ब्रीफिंग में जनपद के कई वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए। बैठक में एसपी हल्द्वानी मनोज कुमार कत्याल, अपर पुलिस अधीक्षक दीपशिखा अग्रवाल, सीओ हल्द्वानी अमित कुमार, सीओ रामनगर सुमित पांडे और सीएफओ नैनीताल गौरव किरार सहित वीआईपी ड्यूटी में तैनात सभी प्रभारी मौजूद रहे।
सुरक्षा व्यवस्था की मुख्य विशेषताएं
| श्रेणी | मुख्य निर्देश |
| यातायात | रूट डायवर्जन और सुगम आवाजाही सुनिश्चित करना। |
| सुरक्षा | कार्यक्रम स्थल का सुरक्षा घेरा और ड्रोन निगरानी। |
| अनुशासन | ड्यूटी के दौरान पुलिसकर्मियों की उपस्थिति और सक्रियता। |
एसएसपी नैनीताल ने सभी थानों और यातायात प्रभारियों को स्पष्ट किया है कि मुख्यमंत्री के आगमन से पूर्व और कार्यक्रम की समाप्ति तक हाई अलर्ट रखा जाए। शहर की कानून व्यवस्था और वीआईपी सुरक्षा में किसी भी स्तर पर ढिलाई न बरतने के आदेश दिए गए हैं।

