हल्द्वानी। आज लगातार तीसरे दिन भी भूखे पशुओं के लिए चारे व पानी की व्यवस्था कांग्रेस जिला महामंत्री हेमन्त साहू अगवाई में की गयी। साहू के इस प्रयास की शहर में जमकर तरीफ की जा रही है। साहू का कहना है हल्द्वानी शहर में हजारो पशुओं का जीवन संकट में आ गया है। तमाम पशु भूख की वजह से मौत के मुँह के सामने आ खड़े हुए हैं। जिनको बचना हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी है। उन्होंने सभी लोगों से अपील की है आसपास के पशुओं की मदद को आगे आएं। इस कार्या में उनका सहयोग करने वालों में पंकज कश्यप, साहिल राज, सचिन राठौर, दीपक रोनी, जीत सिंह, विक्रम रन्धवा, रोहन कश्यप व धर्मेन्द्र कुमार आदि थे।
हल्द्वानी न्यूज: साहू ब्रिगेड ने तीसरे दिन भी भरा भूखे-प्यासे पशुओं का पेट
हल्द्वानी। आज लगातार तीसरे दिन भी भूखे पशुओं के लिए चारे व पानी की व्यवस्था कांग्रेस जिला महामंत्री हेमन्त साहू अगवाई में की गयी। साहू…