हल्द्वानी। पुलिस ने रोडवेज बस चालक को 2 किलो चरस की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया है, थाना मुक्तेश्वर पुलिस ने नशे की इस तस्करी को नाकाम किया है।
मुक्तेश्वर पुलिस ने अल्मोड़ा जिले के थाना लमगड़ा के 55 वर्षीय कुंदन सिंह, पुत्र जसवंत सिंह, निवासी खांकर को दो किलो चरस के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के विरुद्ध थाना मुक्तेश्वर में एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है। News WhatsApp Group Join Click Now
पुलिस टीम में उप निरीक्षक महेश जोशी थानाध्यक्ष मुक्तेश्वर, आरक्षी त्रिलोक गोस्वामी, आरक्षी विपिन शर्मा, आरक्षी राजेश कुमार, आरक्षी चालक संतोष कुमार, आरक्षी जितेंद्र कुमार, आरक्षी वीरेंद्र चौहान शामिल रहे है।
चर्चा में : तो क्या, भाजपा का दामन थाम सकते हैं कांग्रेस के यह शीर्ष नेता !
उत्तराखंड : घोषित हुई UKD प्रत्याशियों की तीसरी सूची, देखिये लिस्ट…
उत्तराखंड में ली थी पठानकोट ब्लास्ट के आतंकी ने शरण, 04 गिरफ्तार