हल्द्वानी| विज्डम सीनियर सेकेंडरी स्कूल में गणतंत्र दिवस व बसंत पंचमी का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया। आज विद्यालय में गणतंत्र दिवस व बसंत पंचमी समारोह हर्षोल्लास से मनाया गया।
सर्वप्रथम विद्यालय प्रबंधक राजेंद्र सिंह पोखरिया ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलित व प्रधानाचार्य त्रिवेणी चन्र्द कबडवाल ने झंडारोहण कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों द्वारा देश भक्ति गीत व कविता से सभी को उत्साहित किया और बच्चों ने वाहवाही लूटी। शिक्षक राजकुमार व शिक्षिका कल्पना सिंह द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत गीत गाय। कार्यक्रम प्रभारी निधि वर्मा रही।
कार्यक्रम के अंत में उप प्रधानाचार्य गीता पांडे द्वारा बच्चों को गणतंत्र दिवस मनाया जाने के महत्व व देश के प्रति हमारे कर्तव्य का निर्वहन करने की ओर बल दिया।
इस अवसर पर वार्षिक खेलकूद में विजेता विद्यार्थियों को मेडल व प्रमाण पत्र से नवाजा गया व अंत में मिष्ठान वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया गया।