हल्द्वानी : नशा तस्करों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई, दो गिरफ्तार
एक नशीले इंजेक्शनों का सौदागर, दूसरा शराब तस्कर

सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी
नैनीताल पुलिस की कड़ी कार्रवाई के बावजूद नशा तस्कर अपनी कारगुजरियों से बाज नहीं आ रहे हैं। पुलिस टीम ने अलग—अलग मामलों में एक को नशीले इंजेक्शनों के साथ तो दूसरे को 146 पाउच अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है।
उल्लेखनीय है कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025” के अंतर्गत युवाओं को नशा मुक्त बनाने के उददेश्य से जनपद में नशे के विरुद्द चलाये जा रहे अभियान के अर्न्तगत प्रभावी कार्यवाही हेतु सभी थाना/चौकी प्रभारियों/एसओजी को कडे़ निर्देश दिये गये हैं।
निर्देश के क्रम में क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण में नीरज भाकुनी थानाध्यक्ष बनभूलपुरा नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान अभियुक्त मोहम्मद फुरकान पुत्र मोहम्मद शफी निवासी लाइन नंबर 8 अब्दुल्ला बिल्डिंग के सामने वार्ड नंबर 21 बनभूलपुरा उम्र 23 वर्ष को कुल 42 नशे के इंजेक्शन की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया गया। उक्त के विरुद्ध थाना बनभूलपुरा में धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
बरामद इंजेक्शनों का विवरण
आरोपी से 21 नशीले अवैध इंजेक्शन Buprenorphine Hydrochloride 2 ml तथा 21 Pheniramine maleate injection 10 ml नशीले इंजेक्शन कुल 42 नशीले अवैध इंजेक्शन बरामद हुए हैं। पुलिस टीम में एसआई मनोज यादव, कांस्टेअल नरेंद्र गिरी, हरीश सिंह व विनोद नाथ शामिल रहे।
146 पाउच अवैध शराब के साथ एक गिरफ्तार
थाना चोरगलिया थानाध्यक्ष राजेश जोशी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा जगतपुर ग्राम के पीछे जंगल की दीवार के किनारे पथरीले मार्ग पर सतनाम सिंह पुत्र सुच्चा सिंह निवासी धोराडाम नजीबाबाद सूर्य नगर नंबर 5 थाना किच्छा उधम सिंह नगर उम्र 35 वर्ष को 146 पाउच अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया किया। उसके विरूद्ध थाना चोरगलिया पर धारा 60(1)आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में अ.उ.नि. विजय सिंह राणा, हेड कांस्टेबल मलखान सिंह व कांस्टेबल जितेंद्र सिंह शामिल रहे।