हल्द्वानी न्यूज : राजपुरा की गली नंबर-2 बनी माइक्रो कंटेनमेंट जोन

हल्द्वानी। राजपुरा गली नम्बर 2 में कोरोना के दो पॉजिटव मरीज मिलने के बाद सील कर दिया गया है। हालांकि स्थानीय लेागों ने प्रशासन के…




हल्द्वानी। राजपुरा गली नम्बर 2 में कोरोना के दो पॉजिटव मरीज मिलने के बाद सील कर दिया गया है। हालांकि स्थानीय लेागों ने प्रशासन के इस निर्णय का विरोध भी किया, लेकिन प्रशासन लोगों के स्वास्थ्य का हवाला देते हुए लोगों को कुछ दिन की परेशानी झेलने के लिए मना ही लिया। जिसके बाद काग्रेस जिला महामंत्री हेमन्त साहू ने सिटी मजिस्ट्रेट से फोन पर वार्ता कर लोगों को होने वाली समस्याओं के बारे में बताया,उन्हें भी सिटी मजिस्ट्रेट ने आश्वासन दिया, जल्दी ही इस इलाके में रहने वाले सभी लोगों की टेस्टिंग करके गली को खोल दिया जायेगा। हेमंत के अनुसार सिटी मजिस्ट्रेट ने इस काम के लिए कल का वक्त दिया है। परसों कंटेन्मेंट जोन वापस ले लिया जाएगा। इस मौके पर चौकी इंचार्ज जितेंद्र सिरोड़ी ने पुलिस बल के साथ तमाम व्यवस्थाएं कीं। उन्होंने भी लोगों से आग्रह किया है कि वे अपने घरों से बाहर न निकलें।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *