हल्द्वानी: अल्मोड़ा निवासी पुलिस कांस्टेबल ने बैरक में फांसी लगा दे दी जान, हड़कंप

सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी
विगत कुछ समय से मानसिक तनाव में चल रहे अल्मोड़ा के रहने वाले एक पुलिस कांस्टेबल ने अपने बैरक में ही फांसी लगा जान दे दी। मृतक वर्तमान में भेटिया पड़ाव चौकी में तैनात था और तबादले के बाद से उसने ड्यूटी ज्वाइन नही की थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हल्द्वानी के भोटिया पड़ाव चौकी में तैनात सिपाही दिलीप बोरा उम्र 52 साल विगत कई दिनों से ड्यूटी पर नहीं आ रहा था। विगत कुछ दिनों से वह मानसिक तनाव की स्थिति में था। गत 11 जुलाई को उसका तबादला बेतालघाट पुलिस थाने से हल्द्वानी कोतवाली में किया गया था। जिसके बाद से वह विगत नौ दिन से ड्यूटी पर नही आया। इसके बाद अधिकारियों ने उसका स्थानांतरण भोटिया पड़ाव चौकी में कर दिया था। फिर यहां ज्वाइनिंग देने के बाद दिलीप 12 दिन के अवकाश पर चला गया था। ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें Click Now
उत्तराखंड ब्रेकिंग : ट्रक और कार की भिड़ंत में सीपीयू दरोगा की दर्दनाक मौत
बताया जा रहा है कि दिलीप मेडिकल पुलिस चौकी के परिसर में बनी पुलिस की बैरक के एक कमरे में रहा करता था। आज सुबह वह कमरे की छत पर लगे एक कुंडे से पतली सी रस्सी के सहारे झूल गया, लेकिन रस्सी कमजोर होने के कारण टूट गई। इस बीच अन्य बैरक से पुलिस कर्मी वहां पहुंचे, लेकिन तब तक उसने दम तोड़ दिया था।
देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 36,401 नए केस, 39 हजार से अधिक ने जीती जंग
इधर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रीति प्रिय दर्शनी, अपर पुलिस अधीक्षक जगदीश चंद्र सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मामले को लेकरी तहकीकात की। एसएसी ने कहा कि मृतक सिपाही अल्मोड़ा जनपद अंतर्गत सोमेश्वर का रहने वाला था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच चल रही है और मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है।