हल्द्वानी। यहां पुलिस ने सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। नैनीताल पुलिस एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल एवं एसओजी की संयुक्त टीम ने हल्द्वानी में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया और 4 युवतियों एवं चार युवकों समेत कुल 8 लोगों को गिरफ्तार किया है।
Sex Racket in Haldwani
पूरे मामले का खुलासा करते हुए सीओ विभा दीक्षित (CO Vibha Dixit) ने बताया कि हल्द्वानी के लालडांट क्षेत्र में एक घर के अंदर sex racket काफी दिनों से चल रहा था, जिसमें पकड़ी गई लड़कियां पश्चिम बंगाल की रहने वाले बताए जा रही है, वही दो लड़के पश्चिम बंगाल और दो लड़के स्थानीय हैं, जिनको एसओजी और महिला ट्रैफिकिंग सेल ने आज पकड़ लिया है, जिन्हें पुलिस द्वारा न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।
लालडांट स्थित एक घर में सैक्स रैकेट (Sex racket in a house in Laldant)
उन्होंने बताया कि, एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल को लालडांट स्थित एक घर में सैक्स रैकेट संचालित किए जाने की खबर मिली थी। जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्यवाही कर एसओजी के साथ मिलकर उक्त घर में छापेमारी की तो टीम ने किराए के मकान में संचालित सैक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया और कुल आठ लोगों को हिरासत में लिया है। आरोपियों द्वारा किराए पर लिए गए मकान में सैक्स रैकेट चलाया जा रहा था।
उत्तराखंड : शिक्षा विभाग के इन 95 अधिकारियों को मिली बड़ी जिम्मेदारी, जारी आदेश
हल्द्वानी सेक्स रैकेट – ऐसे चला रहे थे धंधा
पुलिस ने मौके से कलकत्ता की रहने वाली महिला सरगना और उसके पति अनुरुल शेख को गिरफ्तार किया गया। इनके साथ आसाम के एक और दंपति को पुलिस ने दबोचा। इस महिला के पति का नाम अली हैदर है। गिरफ्तार तीसरी महिला भी कलकत्ता की है, जो ज्यादा पैसों के लालच में फंस कर हल्द्वानी आ गई थी। चौथी लड़की दिल्ली से यहां आई थी। इसके अलावा नैनीताल पुलिस ने काठगोदाम नई बस्ती निवासी ग्राहक शादाब व फैजल खान को भी गिरफ्तार किया है। अभियुक्त अनुरुल शेख और अली हैदर ग्राहक तलाश कर लाने का काम करते थे। महिला सरगना का एक ढाई साल का बेटा भी है। ये लोग लंबे समय से शहर में सक्रिय थे और हर एक से डेढ़ माह के बीच मकान बदल कर धंधा चला रहे थे। नैनीताल पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर कोतवाली हल्द्वानी में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।
पुलिस टीम में नन्दन सिंह रावत प्रभारी एसओजी, म.उनि. लता बिष्ट प्रभारी एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल, कांस्टेबल कुन्दन कठायत एसओजी, महिला कांस्टेबल नीतू चंदोला, कांस्टेबल किशन सिंह, कांस्टेबल अशोक रावत एसओजी, कांस्टेबल त्रिलोक चन्द एसओजी, महिला कांस्टेबल लक्ष्मी वर्मा शामिल रहे।