Wednesday, April 16, 2025
HomeUttarakhandNainitalहल्द्वानी : फार्मासिस्ट ने फोड़ा पशु चिकित्साधिकारी का सिर, फिर जहर खाकर...

हल्द्वानी : फार्मासिस्ट ने फोड़ा पशु चिकित्साधिकारी का सिर, फिर जहर खाकर दी जान

हल्द्वानी। यहां फार्मासिस्ट ने ट्रांसफर की बात को लेकर पशु चिकित्सा अधिकारी पर जानलेवा हमला कर दिया। जिसके बाद फार्मासिस्ट ने खुद जहर खाकर अपनी जान दे दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया, जबकि पशु चिकित्सा अधिकारी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।

फार्मासिस्ट ने फोड़ा महिला पशु चिकित्साधिकारी का सिर

मिली जानकारी के मुताबिक आज शनिवार सुबह 10:30 बजे हल्द्वानी गौलापार के कुवंरपुर स्थित पशु अस्पताल में फार्मासिस्ट भुवन चंद पंत ने अपने ही महिला पशु चिकित्सा अधिकारी विनीता टोलिया पर लकड़ी की फंटी से जानलेवा हमला कर दिया। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल लाया गया। इसी बीच भुवन पंत ने स्वयं जहर खाकर जान दे दी। पशु चिकित्साधिकारी के पद पर तैनात विनीता टोलिया जंगपांगी कमलुवागांजा की रहने वाली है।

पशु चिकित्सा अधिकारी ने बताया

कमलुवागांजा निवासी विनीता टोलिया जंगपांगी ने बताया कि वह राजकीय पशु चिकित्सालय कुवंरपुर में पशु चिकित्सा अधिकारी है। अस्पताल में भुवन चंद पंत नाम का शख्स फार्मेसिस्ट है। उनका कहना है कि फार्मासिस्ट कुछ काम नहीं करता है। इसके लिए उन्होंने कई बार उच्चाधिकारियों से पत्राचार किया। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। एक दिन पहले विभागीय अधिकारी ने भुवन को बुलाया और ट्रांसफर होने की जानकारी दी। इससे भुवन आक्रोशित हो गया।

ट्रांसफर से नाराज था फार्मासिस्ट

पशु चिकित्साधिकारी के मुताबिक शनिवार को सुबह 10:30 बजे वह अस्पताल पहुंची। इस बीच भुवन आक्रोशित होकर उनके ऑफिस में आया और हाथ में लकड़ी की फंटी लेकर सिर पर हमला कर दिया। इसके बाद उनके पति मौके पर पहुंचे और अस्पताल लेकर आए।

जहां उनका इलाज चल रहा है। फार्मासिस्ट ने हमले के बाद जहर खा लिया। अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी है। पुलिस के अनुसार राजकीय पशु चिकित्सालय कुवंरपुर में तैनात पशु चिकित्साधिकारी पर उनके ही फार्मासिस्ट ने हमला कर दिया। काठगोदाम थाना एसओ प्रमोद पाठक ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

उत्तराखंड (बड़ी खबर) : 50 IAS और PCS अधिकारियों के तबादले, देखिए लिस्ट

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments