HomeBreaking Newsहल्द्वानी दुःखद : नाले में बहे युवक का शव मिला, भोजनमाता का...

हल्द्वानी दुःखद : नाले में बहे युवक का शव मिला, भोजनमाता का बेटा था पंकज

हल्द्वानी| हल्द्वानी-रामनगर मार्ग पर स्थित भाखड़ा नदी के पास बरसाती नाला पार करते समय बहे युवक का शव पुलिस, एसडीआरएफ टीम ने घटना के 21 घंटे बाद बरामद किया है। नाले में बहा युवक पंकज थापा भोजनमाता का बेटा था। पंकज की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

जानकारी के अनुसार, हल्द्वानी छडायल नायक निवासी 27 वर्षीय पंकज थापा उर्फ कन्नू पुत्र विशन सिंह थापा शनिवार को अपने दो दोस्त गौरव जोशी व नरेंद्र मौर्य के साथ बाइक से बसानी की तरफ घूमने गया था। जहां वो शाम करीब 6 बजे बसानी से बल्दियाखान की तरफ जाने के लिए भाखड़ा नाले को पार करने लगा। तभी वो नाले के तेज बहाव में बह गया। जिससे वो चंद सेकेंडों में ही ओझल हो गया। आगे पढ़े…

पंकज को बहता देखकर दोस्तों ने उसे बचाने के लिए शोर मचाया। उन्होंने आनन-फानन में पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना पर थानाध्यक्ष टीम के साथ पहुंचे। देर शाम तक उसकी तलाश जारी रही। रात अंधेरा होने पर रेस्क्यू रोकना पड़ा। रविवार सुबह 6 बजे से फिर युवक की तलाश में रेस्क्यू अभियान शुरू हुआ। जहां दोपहर तीन बजे पुलिस, एसडीआरएफ व स्वजन को उसका शव पोखरा के पास से बरामद हुआ। पोस्टमार्टम के बाद शव स्वजन के सुपुर्द कर दिया गया है। आगे पढ़े…

डीजे का काम करता था पंकज

27 वर्षीय पंकज थापा डीजे का काम करता था। उसकी मां कमला थापा पीलीकोठी राजकीय प्राथमिक विद्यालय में भोजनमाता है। पंकज तीन भाइयों में सबसे बड़ा था। उसका दूसरे नंबर का भाई एक निजी गैंस एजेंसी में काम करता है। सबसे छोटा भाई मोटर पार्ट का काम सीख रहा है। पंकज की मौत से स्वजन में कोहराम मचा हुआ है। आगे पढ़े…

इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

युवक के नाले में बहने का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। वह उफान पर आए नाले को पार कर रहा है। एक बार तो वह कार के पास बचते हुए दिख रहा है। आगे बढ़ते ही उसके कदम लड़खड़ा गए और वह रपटे से नीचे गिरकर बह गया।

यह भी पढ़े : शाबास बिटिया : प्रेमा का उत्तराखंड की सीनियर महिला क्रिकेट टीम में चयन

Ad Ad
RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments