हल्द्वानी। विज्डम सीनियर सेकेंडरी स्कूल रामपुर रोड में छात्र-छात्राओं द्वारा “एक भारत श्रेष्ठ भारत” के तहत ‘भाषा संगम कार्यक्रम’ का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने विभिन्न क्षेत्रीय भाषाओं जैसे संस्कृत, पंजाबी, मैथिली, डोंगरी, गुजराती, नेपाली, राजस्थानी भाषाओं द्वारा अपनी भावनाओं को व्यक्त किया। विद्यालय के प्रबंधक राजेंद्र सिंह पोखरिया ने छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किया और कहा कि भाषा संगम कार्यक्रम के द्वारा हम अपने देश को एकता के सूत्र में बांधने का प्रयास कर सकते हैं।
इस कार्यक्रम का आयोजन शिक्षिका ममता पांडे एवं सुधा सिंह ने किया। इस कार्यक्रम में कक्षा 9 से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं मनीषा, इशिता पोखरिया साक्षी, हेमा कांडपाल, भूमि, तनुजा आदि बच्चों ने प्रतिभाग किया।
स्मार्टफोन लेने की सोच रहे है तो एक नजर OPPO F21 Pro 5G पर डाले
उत्तराखंड की बेटी ईशा मेहता को राज्यपाल ने स्वर्ण पदक से किया सम्मानित