हल्द्वानी : रा. बा. इ. का. में राष्ट्रीय सेवा योजना का एक दिवसीय शिविर

हल्द्वानी। आज रा. बा. इ. का. हल्द्वानी में राज्य स्थापना दिवस के मौके पर राष्ट्रीय सेवा योजना का तृतीय एक दिवसीय शिविर प्रारंभ हुआ। प्रधानाचार्या…


हल्द्वानी। आज रा. बा. इ. का. हल्द्वानी में राज्य स्थापना दिवस के मौके पर राष्ट्रीय सेवा योजना का तृतीय एक दिवसीय शिविर प्रारंभ हुआ। प्रधानाचार्या देवकी आर्या तथा वरिष्ठ प्रवक्ता आशा बिष्ट की उपस्थिति में सभी स्वयंसेवियों ने पंक्ति बद्ध होकर सरस्वती वंदना तथा लक्ष्य गीत गाया। तत्पश्चात स्वयंसेवियों को 5 टोलियों में विभाजित कर विद्यालय प्रांगण की स्वच्छता करवाई गई। साथ ही साथ रंगोली प्रतियोगिता व निबंध प्रतियोगिता भी करवाई गई।

स्वयंसेवियों ने बड़े मनोयोग से सभी प्रतियोगिताओं में भाग लिया। तत्पश्चात सूक्ष्म जलपान में चने वितरित किए गए। बौद्धिक सत्र में स्वास्थ्य विभाग की अधिकारी हिमांशी बिष्ट द्वारा स्वयंसेवियों को किशोरावस्था, स्वास्थ्य तथा कोविड बचाव संबंधी जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम अधिकारी द्वारा स्वयंसेवियों को उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के विषय में बताया गया।

उत्तराखंड में छठ महापर्व पर सार्वजनिक अवकाश घोषित, आदेश जारी

स्वयंसेवकों ने भाषण, लोकगीत तथा लोक नृत्य के माध्यम से उत्तराखंड की संस्कृति की झलक दिखाई। जिला समन्वयक ललित मोहन पांडे ने स्वयंसेवियों को उत्तराखंड राज्य के विकास हेतु तत्पर एवं कर्मशील रहने हेतु प्रेरित किया। उनके द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के महत्व पर प्रकाश डाला गया तथा विभिन्न प्रकार की प्रतियोगी व प्रवेश परीक्षाओं में राष्ट्रीय सेवा योजना के अंक प्राप्त किए जाने की जानकारी भी दी।

संघर्ष : यहां खूंखार टाइगर से भिड़ गये वन कर्मी, मुंह में घुसा दिया डंडा, एक गम्भीर

उन्होंने स्वयंसेवियों को प्रेरित करते हुए बताया कि 26 जनवरी की गणतंत्र दिवस की परेड में भी स्वयंसेवियों को प्रतिभाग करने के अवसर प्राप्त हो सकते हैं। मतदान के विषय में जागरूक करने हेतु उन्होंने 1 जनवरी 2022 को 18 वर्ष की आयु प्राप्त करने वाले स्वयंसेवियों को फॉर्म 6 भरने एवं टोल फ्री नंबर 1950 पर संबंधित जानकारी प्राप्त करने के विषय में बताया। स्वयंसेवियों ने सभी कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। रंगोली प्रतियोगिता में लक्ष्मी व मुस्कान 11C ने प्रथम स्थान, रश्मि व निकिता 12D ने द्वितीय स्थान तथा अंजू व पूनम 12A ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अंत में “हम होंगे कामयाब” गीत से कार्यक्रम का समापन किया गया। प्रीति बिष्ट व हेमलता रिखाड़ी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

Uttarakhand : राज्य आंदोलनकालियों की पेंशन में बढ़ोत्तरी की घोषणा, 09 नवंबर पर दी यह सौगात…


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *