हल्द्वानी। कांग्रेस सेवादल के प्रदेश उपाध्यक्ष रमेश गोस्वामी ने कहा है कि पहापहाड़ में कोरोना पॉजिटिव केस मिलना शुभ संकेत नहीं है। उन्होंने कहा है कि यह सरकार की विफलता को दर्शाता है कि सरकार ने वोटों की राजनीति के के लिए प्रदेश व प्रदेशवासियों के स्वास्थ्य के साथ खिलावाड़ करना शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा है कि त्रिवेंद्र सरकार अपने हर एजेंडे पर विफल साबित हुई है। उत्तरकाशी में एक प्रवासी का कोरोनावायरस से संक्रमित मिलना यह बताता है कि सरकार के प्रयास जनता को सुरक्षित रखने के असफल हैं। उन्होंने कहा कि इन लोगों को बाहर से लाया जा रहा है और बिना क्वारेंटाइन किए हुए उन्हें सीधे पहाड़ में भेजा जा रहा है। यदि उस प्रवासी को 14 दिन के लिए अलग रखा जाता तो शायद वह वहां नहीं पहुंच पाता। उन्होंने कहा कि अगर यह बीमारी पहाड़ में फैली तो बड़ा भयानक रूप ले लेगी और पहाड़ में स्वास्थ्य के कैसे इंतजाम है यह हम सब जानते हैं। यह एक गंभीर समस्या है इससे पहले कि यह बढ़ जाए हमें जागरूक होना पड़ेगा। लॉक डाउन के नियमों का सख्ती से पालन करना होगा। सरकार को अपना दायित्व बहुत ही जिम्मेदारी के साथ निभाना पड़ेगा। अन्यथा छोटी सी गलती के भी परिणाम बहुत गंभीर होंगे। उन्होंने कहा कि इस मामले में वे सीएम से मुलाकात करने का प्रयास करेंगे।
हल्द्वानी न्यूज: पहाड़ पर कोरोना संक्रमित व्यक्ति का पहुंच जाना सरकार की विफलता का गंभीर संकेत – गोस्वामी
हल्द्वानी। कांग्रेस सेवादल के प्रदेश उपाध्यक्ष रमेश गोस्वामी ने कहा है कि पहापहाड़ में कोरोना पॉजिटिव केस मिलना शुभ संकेत नहीं है। उन्होंने कहा है…