हल्द्वानी न्यूज : चेली ब्वारी एपण एवं पहाड़ी उत्पाद बाजार में खरीददारी के साथ अटल आदर्श भोजनालय में चालीस रुपये प्लेट खाना भी

हल्द्वानी। नव चेतना आजीविका स्वयं सहायता समूह की ओर से चेली ब्वारी एपण एवं पहाड़ी उत्पाद बाजार आकर लोग अपनी आवश्यकता का सामान तो खरीद ही रहे हैं साथ ही अटल आदर्श भोजनालय में चालीस रूपये थाली की दर से स्वादिष्ट भोजन भी कर रहे हैं।
स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष नीमा बिष्ट ने बताया कि विभिन्न महिला समूहों द्वारा तैयार किए जाने वाले उत्पादों को उनकी संस्था एक मंच प्रदान करती है और यहां से नाम मात्र के आर्थिक लाभ में सीधे उपभोक्ता को उपलब्ध कराती है। उन्होंने बताया कि महंगाई के इस जमाने में चालीस रुपये में एक थाली भोजन कराने के लिए भोजनालय खोला गया है। जिसमें लोग अपनी भूख मिटाने में भी आ रहे है। पहाड़ी उत्पाद बाजार और भोजनालय का शुभारंभ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंसीधर भगत और नगर निगम हल्द्वानी के मेयर डा. जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला ने एक माह पूर्व किया था। कुसुमखेड़ा में स्थित यह पहाड़ी उत्पाद बाजार पहाड़ी उत्पादों में रुचि रखने वालों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।
नीमा बिष्ट ने बताया कि उनके अटल आदर्श भोजनालय से टिफिन सेवा भी शुरू की गई है। ताकि लोगों को घर के खाने का स्वाद उनके घर पर ही उपलब्ध कराया जाए।