हल्द्वानी। नैनीताल-उधमसिंह नगर के सांसद अजय भट्ट ने थाल सेवा स्थल पर आकर रसोई में भोजन गुणवत्ता और पैकिंग प्रबन्धन के प्रारूप को समझा। उन्होंने भोजन चखकर गुढ़वत्ता परखी व थालसेवकों का हौसला भी बढ़ाया। उन्होंने यह भी देखा कि भोजन आर.ओ. पानी पर ही पकाया जा रहा है। उन्हें बताया गया कि कोरोना संकट में टीम थाल सेवा प्रतिदिन 2000-2100 भोजन पैकिट्स, पुलिस पिकेट्स तक पहुंचा रहे है, जहां से पुलिस टीम उन्हें गरीब जरूरतमंदों तक पहुंचा रहे हैं।
सांसद अजय भट्ट ने टीम थाल सेवा की सरहाना करते हुए बताया कि कोरोना संकट में ड्यूटी दे रही पुलिस और कोरोना योद्धाओं के लिए हर पुलिस पिकेट पर 20-20 लीटर के ठंडे पानी के केन की सेवा भी दिये जा रहे है जोकि सराहनीय कार्य है। कोरोना संकट में अभी तक थाल सेवा टीम 42 हज़ार से ज्यादा भोजन पैकेट्स जरूरतमन्दों को वितरित कर चुकी है, साथ ही 1605 राशन किट की सेवा भी संस्था द्वारा की गई है। सांसद अजय भट्ट के साथ बीजेपी जिला अध्यक्ष प्रदीप बिष्ट, चिकित्सक डॉ. जे एस खुराना भी मौजूद थे।
टीम थाल में अध्यक्ष दिनेश मानसेरा, उपाध्यक्ष उमंग वासुदेवा, राजीव बग्गा, गिरीश गुप्ता, संजय बग्गा, गिरीश मेलकानी, अतुल वर्मा, रक्षित वर्मा, प्रवीण मित्तल, राजीव वाही, गोल्डी बिन्द्रा, दयाल पांडेय, चन्द्र शेखर वर्मा, तरुण सक्सेना, रवि यादव, सरयू प्रसाद, रितेश आनन्द, चन्द्र शेखर वर्मा, सुमित बांगा, दीपक वर्मा, जीत सिंह, हिमांशु बिष्ट, राकेश पाण्डे, लवकुश यादव, दिनेश, प्रकाश, महेन्द्र, हरीश कांडपाल, देवी प्रसाद पुरोहित, दीपक जोशी, महिपाल बिष्ट व हरीश सिंह काफलिया आदि सेवा दे रहे हैं ।