हल्द्वानी विधायक ने उठाए नगर निगम पर सवाल, बोले – आज तक मैंने शहर में नाले साफ होते नहीं देखे

हल्द्वानी। हल्द्वानी शहर में बीते दिनों हुई भारी बारिश में शहरभर में जलभराव हुआ ये सभी ने देखा। नदी, नाले ओवरफ्लो होने लगे और लोगों की दुकानों व घरों में पानी घुसा। हल्द्वानी से नैनीताल जाने वाली सड़क के बीचो बीच गड्ढा हुआ, ये भी सभी ने देखा।
इसी जलभराव को लेकर हल्द्वानी के कांग्रेस विधायक सुमित हृदयेश ने नगर निगम पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि नगर निगम हर साल लाखों रुपए का बजट नालों और नहरों की सफाई के लिए खर्च करता है, लेकिन वह सफाई कहां होती है यह आज तक किसी को नहीं पता और ड्रेनेज सिस्टम भी आज तक कागजों में ही चल रहा है। यही वजह है शहर में ऐसे हालात हो गए हैं। एचपीसीएल कंपनी ने सड़कों को पूरी तरह खोद दिया है अब थोड़ी सी बरसात में भी यहां हालात बेहाल हो जाते हैं।
हल्द्वानी : सुशीला तिवारी अस्पताल में बदला यूरोलॉजी ओपीडी में मरीजों को देखने का दिन
उत्तराखंड : मौसम का ताजा अपडेट, अब 13 जुलाई को इन जनपदों में होगी भारी बारिश