हल्द्वानी | आरोग्य मंदिर संस्था जोधपुर (राजस्थान) की ओर से बेस किड्स किंडम (पुरानी बिल्डिंग), निकट सेंट लॉरेंस स्कूल, डहरिया हल्द्वानी में 8 अगस्त 2023 तक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा। इस शिविर में रोगों का एक्युप्रेशर एवं प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति से इलाज किया जाएगा।
एमडी (एसीयू) डॉ. हनुमान ने बताया कि, सिरदर्द, माइग्रेन, गर्दन का दर्द, सर्वाइकल, कंधों की जकड़न, पीठ का दर्द, कमर दर्द, साईटिका, घुटनों का दर्द, हाथ पैरों का दर्द व सुन्नपन, शुगर, ब्लड प्रेशर, मोटापा व पेट दर्द संबंधित बीमारियों का इलाज एक्युप्रेशर एवं प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति से किया जाएगा।
चिकित्सा लाभ देने के लिए इस शिविर में हाथों, मशीनों एवं प्राकृतिक विधि से योग्य और कुशल एक्युप्रेशर थेरेपिस्ट अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं।
शिविर बेस किड्स किंडम (पुरानी बिल्डिंग), निकट सेंट लॉरेंस स्कूल, डहरिया हल्द्वानी में संचालित किया जा रहा है, आप प्रातः 8 से 1 बजे तक और सांय 3 बजे से शाम के 7 बजे तक शिविर का लाभ उठा सकते हैं। पंजीकरण शुल्क ₹20 प्रतिदिन निरधारित है। अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें 8949703903, 6396914881 |