हल्द्वानी समाचार | मेयर प्रत्याशियों और पार्षदों के चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए हैं। अब चुनाव प्रचार तेजी पकड़ेगा। हल्द्वानी नगर निगम में मेयर पद पर 10 प्रत्याशी मैदान में है इनमें 6 निर्दलीय है सभी को चुनाव चिन्ह जारी हो चुके हैं।
भारतीय जनता पार्टी के गजराज सिंह बिष्ट को पार्टी का प्रतीक ‘कमल’, जबकि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के ललित जोशी को ‘हाथ’ का चुनाव चिन्ह मिला है। बहुजन समाज पार्टी के शिव गणेश को ‘हाथी’, उत्तराखंड क्रांति दल के मोहन कांडपाल को ‘कप और प्लेट’ का चिन्ह प्राप्त हुआ है।
वहीं निर्दलीय उम्मीदवारों में दीप चन्द्र पांडे को ‘गैस सिलेंडर’, नवीन चन्द्र को ‘केतली’, भुवन चंद्र पांडे को ‘ईंट’, मनोज कुमार आर्य को ‘कैमरा’, मनोज कुमार मन्नू को ‘कैंची’ और असिस्टेंट कमाण्डेंट आर. पी. सिंह को ‘घंटी’ का चिन्ह मिला है।
उत्तराखंड निकाय चुनाव 2025 : मैदान में 5399 प्रत्याशी; तीन अध्यक्ष, 44 सभासद निर्विरोध निर्वाचित
46 IAS अधिकारियों का तबादला, संजय प्रसाद की गृह विभाग में वापसी