बिग ब्रेकिंग, हल्द्वानी : तेज रफ्तार कार की टक्कर में अल्मोड़ा के मैजिक चालक की दर्दनाक मौत
सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी
यहां हुए एक दर्दनाक हादसे में मैजिक चालक की दर्दनाक मौत हो गई है। यह घटना हल्द्वानी—रूद्रपुर मार्ग में उस वक्त हुई जब मैजिक चालक वाहन खराब होने के बाद किसी दूसरे वाहन से टाटा मैजिक को खींच कर ले जा रहा था। इसी बीच रूद्रपुर की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। दोनों वाहनों के बीच में फंसने से वह बुरी तरह घायल हो गया। अस्पताल पहुंचाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक अल्मोड़ा का बताया जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से अल्मोड़ा निवासी वाहन चालक मनोज कुमार (38 साल) वर्तमान में मोती नगर में रहता था। वह पेशे से मैजिक चालक है और हल्द्वानी—रूद्रपुर वाहन ले जाता है। बताया जा रहा है कि मनोज कुमार की टाटा मैजिक बीते देर रात रामपुर रोड पर खराब हो गई। उसने एक दूसरे वाहन से मैजिक को ले जाने का प्रयास किया। इसबी बीच रूद्रपुर की तरफ से हल्द्वानी की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने उसके वाहन को जोरदार टक्कर मार दी। खबरें वही जो समय पर मिले, तो जुड़िये हमारे WhatsApp Group से Click Now
इस हादसे में वह दो वाहनों के बीच कुचल गया। सूचना मिलने पर पलिस पहुंची और उसे गम्भीर हालत में सुशीला तिवारी ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। मृतक के परिजन मौके पर पहुंच चुके हैं।
दुनिया की सबसे बड़ी सोशल साइट फेसबुक का नाम बदलकर हुआ ‘मेटा’, मार्क जुकरबर्ग ने किया ऐलान
Almora : जली हुई कार में झुलसे मिले दो युवक, एक की मौत, दूसरा गम्भीर, हादसा या साजिश ?