HomeUttarakhandNainitalहल्द्वानी : PSN School में कारगिल विजय दिवस योग और ध्यान कर...

हल्द्वानी : PSN School में कारगिल विजय दिवस योग और ध्यान कर मनाया

हल्द्वानी। भारत विकास परिषद – शाखा हल्द्वानी ने आज कारगिल विजय दिवस पर PSN – The Persistent Students Nest Sr Sec स्कूल में योग और ध्यान शिविर योगाचार्य पाला मेहता के नेतृत्व में आयोजित करते हुए मनाया।

शाखा सचिव डॉ. अभिषेक मित्तल ने बताया की कारगिल का युद्ध भारतीय सेना की स्वर्णिम वीरगाथा है जिसे सम्पूर्ण विश्व ने सराहा था और आज भी सेना की वीरता का बेजोड़ उदाहरण है।

विश्व में सबसे अधिक ऊचाईं (समुद्र ताल से 17,000 फीट की ऊंचाई) पर लगभग – 17 डिग्री के तापमान पर लड़ा गया यह युद्ध आज भी किसी देश की सेना के लिए दुष्कर और जटिल कार्य है। सेना के जवान उन ऊंची चोटियों जहां तापमान – 60 डिग्री तक पहुंच जाता है वहां पर अपना शारीरिक और मानसिक बल बनाये रखने के लिए योग और ध्यान का निरंतर अभ्यास करते हुए ही अपना मानसिक सम्बल बनाये रखते हैं।

शाखा की महिला संयोजिका वैशाली अग्रवाल ने बताया की भारत विकास परिषद के सेवा पखवाड़े के अंतर्गत यह गतिविधि आयोजित की गयी है जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों में बाल संस्कार आरोपित करना है। शिविर संचालन में शाखा सदस्य मीनू अग्रवाल और मोनिका मित्तल तथा विद्यालय से लता कार्की, बीना सजवान, दीपक चंद्र भट्ट, अंजलि राणा ने सहयोग दिया।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments