हल्द्वानी : संत तेरेसा स्कूल में अंतर्विद्यालयी कला प्रतियोगिता का आयोजन, श्रेया सिंह प्रथम

हल्द्वानी| आज सोमवार को पब्लिक स्कूल एसोसिएशन के तत्वावधान में संत तेरेसा सीनियर सेकेंडरी विद्यालय (St. Theresa Senior Secondary School) में अंतर्विद्यालयी कला प्रतियोगिता का…




हल्द्वानी| आज सोमवार को पब्लिक स्कूल एसोसिएशन के तत्वावधान में संत तेरेसा सीनियर सेकेंडरी विद्यालय (St. Theresa Senior Secondary School) में अंतर्विद्यालयी कला प्रतियोगिता का आयोजन प्रधानाचार्य फ़ादर ग्रेगरी मास्करेनस के निरीक्षण में आयोजित किया गया।

जिसका मुख्य उद्देश्य हमारे उत्तराखण्ड राज्य की संस्कृति से अवगत कराना था। विभिन्न विद्यालयों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया। प्रदीप उपाध्याय, संगीता जोशी और रजनी शर्मा प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक रहे।

प्रतियोगिता में प्रथम स्थान श्रेया सिंह संत तेरेसा विद्यालय, द्वितीय स्थान स्नेहा व्हाईटहॉल स्कूल और तृतीय स्थान बानी बिष्ट नैनीवैली विद्यालय को प्राप्त हुआ।

निर्णायक मंडली ने सभी प्रतिभागियों को कला से संबंधित जानकारी दी गई। रेणु दानी, ललिता बिष्ट, ज्योति हरबोला और सुनीता के मार्गदर्शन एवं सहयोग से ये प्रतियोगिता संपन्न हुई।

उर्वशी रौतेला पहुंची उत्तराखंड की खूबसूरत वादियों में


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *