चोरगलिया में कच्ची शराब के साथ मातादीन और वीरेंद्र को धरा
CNE REPORTER, HALDWANI : नैनीताल जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर मंजूनाथ टीसी के निर्देश पर, नैनीताल पुलिस ने नशे के खिलाफ एक व्यापक अभियान शुरू किया है, जिसके तहत नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (NDPS) अधिनियम और आबकारी अधिनियम के तहत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने उनके कब्जे से 86 नशीले इंजेक्शन और 96 पाउच अवैध कच्ची शराब बरामद की है।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी मनोज कुमार कत्याल, पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी लालकुआं दीपशिखा अग्रवाल और क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी अमित सैनी के पर्यवेक्षण में की गई।
दिनांक 14 दिसंबर, 2025 को, प्रभारी निरीक्षक बनभूलपुरा दिनेश फर्त्याल और विशेष कार्य बल (SOG) प्रभारी राजेश जोशी के नेतृत्व में बनभूलपुरा पुलिस टीम और विशेष कार्य बल नैनीताल टीम ने चेकिंग के दौरान एक बड़े रैकेट का खुलासा किया।
गिरफ्तारी: टीम ने समीर उर्फ चिकना पुत्र जाहिद हुसैन, निवासी इंद्रानगर, मोहम्मदी मस्जिद के पास, थाना बनभूलपुरा, जिला नैनीताल (उम्र 30 वर्ष) को गिरफ्तार किया।
बरामदगी: आरोपी के पास से कुल 86 नशीले इंजेक्शन बरामद किए गए, जिनमें शामिल हैं:
- 25 फेनिरामाइन मेलिएट इंजेक्शन आईपी एविल (Pheniramire meleate injection IP Avil) (बैच नंबर 122125053) मय 09 स्ट्रिप
- 18 अदद फेनिरामाइन मेलिएट इंजेक्शन आईपी एविल
- 43 ब्यूप्रेनोर्फिन इंजेक्शन आईपी 2 मिलीलीटर एम्पूल (Buprenorphine Injection IP 2ml ampoule) (समाप्ति तिथि जुलाई-2027)
आरोपी के खिलाफ थाना बनभूलपुरा में धारा 8/22 नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (NDPS) अधिनियम के तहत पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस उसके आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटा रही है।

चोरगलिया में अवैध कच्ची शराब जब्त, दो गिरफ्तार
इसी क्रम में, निरीक्षक चोरगलिया हरपाल सिंह के नेतृत्व में चोरगलिया पुलिस टीम ने चेकिंग अभियान चलाया और आबकारी अधिनियम के तहत दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया।
पहली गिरफ्तारी: पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान मातादीन पुत्र जय सिंह, निवासी गोंडा, थाना पटियाली, जिला कासगंज, उत्तर प्रदेश (उम्र 45 वर्ष) को 56 पाउच अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया।
दूसरी गिरफ्तारी: एक अन्य मामले में, पुलिस टीम ने वीरेंद्र सिंह राणा पुत्र भगवत सिंह राणा, निवासी सुनार धड़ा, थाना चोरगलिया, जनपद नैनीताल (उम्र 33 वर्ष) को 40 पाउच अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया।
दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस टीम
इस सफल अभियान में शामिल पुलिस अधिकारियों की टीमें इस प्रकार हैं:
कोतवाली बनभूलपुरा और विशेष कार्य बल (SOG) टीम:
- उप-निरीक्षक मोनी टम्टा
- कांस्टेबल दिलशाद अहमद
- कांस्टेबल मोहम्मद यासीन
- कांस्टेबल भूपेन्द्र जेष्टा (विशेष कार्य बल)
- कांस्टेबल सन्तोष बिष्ट (विशेष कार्य बल)
थाना चोरगलिया (मातादीन गिरफ्तारी):
- हेड कांस्टेबल मनजीत सिंह
- कांस्टेबल राजेश सिंह
- महिला कांस्टेबल मीरासिंह
थाना चोरगलिया (वीरेंद्र सिंह राणा गिरफ्तारी):
- हेड कांस्टेबल जगदीश कुमार
- कांस्टेबल मोहम्मद नाजिर
- कांस्टेबल अंकुश चन्याल
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर मंजूनाथ टीसी ने दोहराया है कि नशे के विरुद्ध यह अभियान आगे भी सख्ती से जारी रहेगा, जिससे नैनीताल जिले को ‘ड्रग्स फ्री देवभूमि’ बनाने के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके।

